हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, SDO और कर्मचारी घायल

फतेहाबाद के टोहाना में बिजली की चोरी पकड़ने गई टीम पर ग्रामीणों ने लाठी से हमला कर दिया. इसमें एसडीओ समेत कर्मचारी घायल हो गया है.

Attacked on team for catching theft of electricity in tohana
Attacked on team for catching theft of electricity in tohana

By

Published : Feb 20, 2021, 3:49 PM IST

फतेहाबाद: टोहाना के फतेहपुरी गांव में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर एक ग्रामीण ने लाठी डंडों से हमला कर दिया. घायल अवस्था में एसडीओ बिजली विभाग व एक अन्य कर्मचारी को नागरिक अस्पताल में करवाया भर्ती करवाया गया है. बिजली विभाग की तीन यूनियन ने एक साथ आकर चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे.

बिजली की चोरी पकड़ने के लिए गई टीम पर हमला, SDO समेत एक कर्मचारी घायल

बता दें कि बिजली विभाग के द्वारा बिजली चोरी पकड़ने के लिए अभियान लगातार चलाए जाता हैं. इसी अभियान के तहत टोहाना के ग्रामीण क्षेत्र में गांव फतेहपुरी में एसडीओ वेद प्रकाश व उनके सहकर्मी बिजली चोरी पकड़ने के लिए पहुंचे थे. जैसे ही उन्होंने गांव में पहुंच कर एक दुकान पर बिजली मीटर के बारे में चेक किया तो पता लगा कि यहां बिजली चोरी हो रही है.

इसके बाद उन्होंने इसके लिए दुकानदार से बात की, मगर एसडीओ वेद प्रकाश का कहना है कि इससे दुकानदार भड़क गया. वो शोर मचाते हुए उस पर और उसके सहकर्मी पर लाठी से हमला कर दिया. जिससे दोनों घायल हो गए जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए टोहाना के नागरिक अस्पताल लाया गया.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद: आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते आउटसोर्सिंग निगम कर्मी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि उन्हें व उनके सहकर्मी को काफी चोटें लगी हैं. उनका मोबाइल फोन भी इस दौरान तोड़ दिया गया. बिजली विभाग की टीम यूनियन के नेताओं ने एक साथ आकर चेतावनी दी कि अगर इस मामले में प्रशासन ने 24 घंटे में आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो वो आंदोलन की राह पकड़ने पर मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details