फतेहाबाद: जिले के टोहाना इलाके में बीती 15 जनवरी को घर में घुसकर की गई वकील की पत्नी की हत्या के मामले में फतेहाबाद के एसपी ने आज प्रेस वार्ता की. एसपी द्वारा खुलासा किया गया कि अवैध संबंधों के शक के चलते ही वकील की पत्नी की हत्या की गई थी.
उन्होंने बताया कि हत्या आरोपी राजविंदर उर्फ राजा ने पुलिस रिमांड के दौरान ये बात कबूल की है. आरोपी ने बताया कि मृतका कुसुम के पति चिम्मन लाल एडवोकेट और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध थे. आरोपी ने बताया कि इस बात की जानकारी मृतका कुसुम को भी थी.
अवैध संबंधों के शक के चलते की गई थी वकील की पत्नी की हत्या, आरोपी ने कबूला जुर्म ये भी पढ़ें:हिसार: बेटियों से दुष्कर्म के आरोपी पिता को कोर्ट ने भेजा जेल
आरोपी जब 15 जनवरी को कुसुम से पैसे लेने के लिए उसके घर गया तो कुसुम ने इस बात को लेकर उसके साथ झगड़ा किया जिसके बाद आरोपी राजा ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. एसपी ने बताया कि आरोपी नशे का आदी भी है और पंजाब के भटिंडा में पटवारी के पद पर तैनात है. आरोपी ने नशे की हालत में ही वकील की पत्नी की हत्या की थी और नशा करने के लिए पैसे लेने वकील के घर गया था.