हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सुरजकुंड मेले में लकड़ी के वेस्टेज से तैयार फर्नीचर बने आकर्षण का केंद्र

33वें सूरजकुंड मेले में लकड़ी के वेस्टेज  से बना साजो-सज्जा का सामान और घर का फर्नीचर लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

लड़की के वेस्टेज से बने फर्नीचर.

By

Published : Feb 5, 2019, 9:12 PM IST

Updated : Feb 5, 2019, 10:52 PM IST

फरीदाबाद : 33वें सूरजकुंड मेले में लकड़ी के वेस्टेज से बना साजो-सज्जा का सामान और घर का फर्नीचर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. कारीगर मोहम्मद ये आकर्षक सामान काफी रियायती दरों पर लोगों को बेच रहा है और फर्नीचर की कारीगरी भी लोगों को खूब पसंद आ रही है.

सहारनपुर के रहने वाले मोहम्मद ने लकड़ी के वेस्टेज से खूबसूरत डाइनिंग सैट बनाने का काम महज 20 रुपये से शुरू किया था. उसके पास पैसे नहीं होते थे इसलिए उसने ये काम लकड़ी के वेस्टेज से शुरू किया. धीरे-धीरे काम बढ़ता गया और अन्य लोग भी उसके साथ जुड़ते गए और आज मोहम्मद बाकी कारीगरों की तरह अपने साथी लोगों के साथ सुरजकुंड मेले में वेस्टेज से बने लकड़ी के सामान की प्रदर्शनी और बिक्री कर रहा है.

कारीगर मोहम्मद ने बताया कि स्वयं साहयता समूह के जरिए वो बेरोजगार महिलाओं को इस काम से जोड़ता है. साल 2008 से उसने इस काम को शुरू किया था और अब उसके यहां महिलाओं के समूह है जो फर्नीचर बनाने का काम करते है. इस मेले में 20 रुपये से 50 हजार तक के फर्नीचर है जो सिर्फ लकड़ी के वेस्टेज से तैयार किए गए है.

Last Updated : Feb 5, 2019, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details