फरीदाबाद: फरीदाबाद में गृह मंत्री अमित शाह के दौरे (Amit Shah Faridabad Visit) को लेकर 27 और 28 अक्टूबर को भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. पलवल-होडल से आने वाले भारी वाहनों को दिल्ली की तरफ जाने के लिए केजीपी या केएमपी का उपयोग करना पड़ेगा. गुडगांव से मांगर-पाली-मार्ग से भारी वाहनों का फरीदाबाद में बंद रहेगा. हलांकि गुड़गांव से फरीदाबाद आने वाले दैनिक यात्रियों के लिए वाहन, कार- बाइक इत्यादि का आवागमन जारी रहेगा.
इसके अलवा अनखिर गोल चक्कर से मानव रचना, अनगंपुर चौक, सूरजकुण्ड गोल चक्कर, शूटिंग रेंज के रास्ते दिल्ली जाने व आने वाले यात्री वाहन 27 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक और शाम को 6 बजे 10 बजे तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे. दिनांक 28 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से सुबह 10:30 बजे तक और शाम 5 बजे से 8 बजे तक ये प्रतिबंध जारी रहेगा.
शहर में वीवीआईपी के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसी के चलते कुछ रूट्स का डायवर्सन किया गया है. वीवीआइपी के आगमन पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है. सेक्टर 12 रैली स्थल एवं सूरजकुंड चिंतन शिविर के चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी. 27 अक्टूबर को सेक्टर 12 में होने वाली अमित शाह की पब्लिक रैली के दौरान सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक रैली में जाने वाले व्यक्तियों के अलावा बाकी लोगों के लिए ये रास्ते बंद रहेंगे.