हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गृह मंत्री अमित शाह के फरीदाबाद दौरे को लेकर ट्रैफिक रूट डायवर्ट, दो दिन बंद रहेंगे ये रास्ते

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिन के फरीदाबाद दौरे (Amit Shah Faridabad Visit) पर आ रहे हैं. अमित शाह यहां 27 अक्टूबर को होने वाली जन उत्थान रैली को संबंधित करेंगे. इसके चलते फरीदाबाद में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. वीआईपी मूवमेंट के चलते ट्रैफिक का डायवर्जन भी किया गया है.

Amit Shah Faridabad Visit
अमित शाह का फरीदाबाद दौरा

By

Published : Oct 26, 2022, 7:14 AM IST

Updated : Oct 26, 2022, 7:24 AM IST

फरीदाबाद: फरीदाबाद में गृह मंत्री अमित शाह के दौरे (Amit Shah Faridabad Visit) को लेकर 27 और 28 अक्टूबर को भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. पलवल-होडल से आने वाले भारी वाहनों को दिल्ली की तरफ जाने के लिए केजीपी या केएमपी का उपयोग करना पड़ेगा. गुडगांव से मांगर-पाली-मार्ग से भारी वाहनों का फरीदाबाद में बंद रहेगा. हलांकि गुड़गांव से फरीदाबाद आने वाले दैनिक यात्रियों के लिए वाहन, कार- बाइक इत्यादि का आवागमन जारी रहेगा.

इसके अलवा अनखिर गोल चक्कर से मानव रचना, अनगंपुर चौक, सूरजकुण्ड गोल चक्कर, शूटिंग रेंज के रास्ते दिल्ली जाने व आने वाले यात्री वाहन 27 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक और शाम को 6 बजे 10 बजे तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे. दिनांक 28 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से सुबह 10:30 बजे तक और शाम 5 बजे से 8 बजे तक ये प्रतिबंध जारी रहेगा.

अमित शाह के दौरे पर ट्रैफिक डायवर्जन.

शहर में वीवीआईपी के आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इसी के चलते कुछ रूट्स का डायवर्सन किया गया है. वीवीआइपी के आगमन पर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है. सेक्टर 12 रैली स्थल एवं सूरजकुंड चिंतन शिविर के चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी. 27 अक्टूबर को सेक्टर 12 में होने वाली अमित शाह की पब्लिक रैली के दौरान सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक रैली में जाने वाले व्यक्तियों के अलावा बाकी लोगों के लिए ये रास्ते बंद रहेंगे.

अमित शाह के दौरे पर ट्रैफिक डायवर्जन.

सूरजकुंड से अनंगपुर चौक, मानव रचना, सिद्धदाता आश्रम, अनखीर गोल चक्कर, एशियन हॉस्पिटल से बड़खल चौक फ्लाईओवर के नीचे से राइट ओल्ड चौक, ओल्ड चौक से सेक्टर 17 बाईपास वाले रूट पर वीवीआईपी के आगमन के दौरान ट्रैफिक आवागमन बंद रहेगा. बाईपास बीपीटीपी चौक से कोर्ट व सेक्टर 15ए की चौकी की तरफ जाने वाला मार्ग भी वीवीआइपी आगमन के दौरान आम यात्रियों के लिए बंद रहेगा. सेक्टर 12 रैली स्थल पर पत्रकार बंधुओं के लिए सेंट्रल थाने की बाउंड्री के साथ से बने गेट से एंट्री होगी.

27 और 28 को फरीदाबाद दौरे पर हैं अमित शाह.

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) फरीदाबाद के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. अमित शाह की 27 तारीख को जन उत्थान रैली होने वाली है. उसके बाद अमित शाह सूरजकुंड पहुंचेंगे जहां पर देश के बाकी राज्यों के गृह मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों और आला अधिकारी के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा पर बैठक करेंगे.

ये भी पढ़ें- गृहमंत्री अमित शाह का फरीदाबाद दौरा: पुलिस अलर्ट, सुरक्षा में तैनात रहेंगे तीन हजार पुलिसकर्मी

Last Updated : Oct 26, 2022, 7:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details