फरीदाबादःबल्लभगढ़ शहर में अपराधों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला शहर थाना और अग्रसेन पुलिस चौकी के बीच से सामने आया है. जहां मुख्य बाजार स्थित एक दुकान में बीती रात चोरी हुई है. चोरों ने ड्राइ फ्रूट्स की दुकान से ड्राइ फ्रूट्स और लाखों रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए. पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है.
दुकान में ऐसे घुसे चोर
मामला बल्लभगढ़ के मुख्य बाजार का है, जहां चोरों ने बीती रात एक दुकान को अपना निशाना बनाया. चोर छत के रास्ते दुकान में घुसकर आए और लोह की ग्रील काटकर दुकान के अंदर घुस गए. इसके बाद बदमाशों ने वहां रखे ड्राइ फ्रूट्स और लाखों की नकदी लेकर फरार हो गए.
बल्लभगढ़ मुख्य बाजार में चोरों की सेंधमारी सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिसदुकानदार मुकेश मंगला की मानें तो कल रात को वो अपनी दुकान बंद करके गए थे. लेकिन आज सुबह जब वो दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने अपना सारा सामान तितर-बितर पाया. उनकी दुकान से ड्राई फ्रूट सामान और लाखों रुपए की नकदी गायब थी. फिलहाल तो पुलिस दुकान के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी के आधार पर जल्द चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः यमुनानगर: डीजल चोरी का किया विरोध तो कर दी हत्या! अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
अभी तक नहीं मिली शिकायत- पुलिस
मामले की जांच कर रहे हरियाणा पुलिस के सहायक उप निरीक्षक बद्री प्रसाद की मानें तो उन्हें अभी शिकायत मिली नहीं है लेकिन चोरी हुई जरूर है. उनकी मानें तो शिकायत मिलने के बाद ही पता चल सकेगा कि स्टोर से दुकानदार का क्या सामान और कितने पैसे चोरी हुए हैं.