हरियाणा

haryana

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: महिलाओं को हरियाणा सरकार का तोहफा, चलाई जाएंगी स्पेशल बसें

By

Published : Mar 7, 2021, 7:41 PM IST

Updated : Mar 7, 2021, 7:59 PM IST

हरियाणा में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के लिए स्पेशल बसें चलाई जाएंगी. इसके अलावा उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर भी बयान दिया.

special-buses-will-run-for-women-on-occasion-of-internation-women-day-in-haryana
special-buses-will-run-for-women-on-occasion-of-internation-women-day in haryana

फरीदाबाद: परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने सोमवार यानि महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के लिए स्पेशल बस चलवाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के लिए स्पेशल बस सेवा दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में कुछ घुसपैठिए घुसे हुए हैं. सरकार किसी के ऊपर कानूनों को थोपना नहीं चाहती है.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को हरियाणा सरकार का तोहफा, चलाई जाएंगी स्पेशल बसें

बता दें कि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा आज सेक्टर-64 में बनकर तैयार हुए डॉ. मंगलसेन सामुदायिक भवन के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे. यहां पहुंचने पर मूलचंद शर्मा का लोगों ने भव्य स्वागत किया. उन्होंने कहा कि कल महिला दिवस के मौके पर स्पेशल बस सेवा महिलाओं के लिए शुरू की गई है और हम सबको जगत जननी महिलाओं का सम्मान करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- जब तक कानून रद्द नहीं हो जाते किसान घर ना जाए, मेरा बलिदान व्यर्थ ना जाए...ये लिखकर किसान लगाई फांसी

उन्होंने किसान आंदोलन पर बोलते हुए कहा कि किसान आंदोलन में घुसपैठिए घुसे हुए हैं जो किसानों के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम मनोहर किसानों के लिए बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं और इन कानूनों से किसानों का भला होगा. उन्होंने कहा कि सरकार किसी के ऊपर भी यह कानून थोप नहीं रही है.

Last Updated : Mar 7, 2021, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details