फरीदाबाद:तिगांव विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने चुनावी हुंकार भरी. अपने संबोधन में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पर रॉबर्ट वाड्रा की मदद करने वालों को टिकट देने का आरोप लगाया.
फरीदाबाद में स्मृति ईरानी की रैली
बता दें कि गुरुवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तिंगाव से बीजेपी बीजेपी उम्मीदवार राजेश नागर के लिए प्रचार करने पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर पर निशाना साधते हुए कहा कि ललित नागर ने किसानों की जमीन को लूटकर रॉबर्ट वाड्रा को दिलवाई.
कांग्रेस पर स्मृति ईरानी का निशाना
स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस उन लोगों को टिकट देती है जो दामाजी (रॉबर्ट वाड्रा ) की जमीन लूटने में मदद करते हैं. उन्होंने तिगांव की जनता से पूछा कि पिछली बार दामाद की मदद करने वाले को कैसे जिताया? ईरानी ने कहा कि कांग्रेस को वोट देकर अपना मत व्यर्थ न करें, क्योंकि सरकार बीजेपी की आ रही है.