हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सूरजकुंड मेलाः मथुरा के कलाकारों मयूर नृत्य से मोहा लोगों का मन

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से आए कलाकारों ने मयूर नृत्य से लोगों का मन मोह लिया. कलाकारों ने मयूर का वेश बनाकर डांस किया, जिसके देखकर लोग मंत्र मुग्ध हो गए. पढ़िए पूरी खबर...

Surajkund Mela
Surajkund Mela

By

Published : Feb 11, 2020, 9:41 AM IST

फरीदाबादःसूरजकुंड मेले की मुख्य चौपाल पर उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा कि कलाकारों ने मयूर नृत्य पेश किया, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया. मयूर नृत्य के माध्यम से कलाकारों ने पशु-पक्षियों के प्रति प्यार को दर्शाया.

मयूर का वेश बनाकर कलाकारों ने किया नृत्य
उत्तर प्रदेश के जिला मथुरा का मयूर नृत्य ब्रज की धरती पर काफी प्रचलित है, क्योंकि यह नृत्य उस समय का है. जब राधा वाटिका में मोर को ना पाकर उसके लिए विलाप करती है और राधा की पुकार पर मोर वाटिका में आते हैं. यह नृत्य यह भी संदेश देता है कि हमें पक्षियों का ख्याल किस तरह से रखना चाहिए?

सूरजकुंड मेलाः मथुरा के कलाकारों मयूर नृत्य से मोहा लोगों का मन

मयूर नृत्य से मंत्र मुग्ध हुए लोग
बृज की धरती से पहुंचकर कलाकारों ने सूरजकुंड मेले की मुख्य चौपाल पर मयूर नृत्य किया. मयूर नृत्य इतना बेहतरीन था कि लोगों ने जमकर तालियां बजाई.

ये भी पढ़ेंः- सूरजकुंड मेले में दिखी आदिवासी परंपरा की झलक, सांस्कृतिक विरासत बढ़ रही आगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details