हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जनता के बीच उतरकर माफी मांगे राहुल- कृष्णपाल गुर्जर

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले भी नरेंद्र मोदी सरकार को राफेल मामले में क्लीन चिट दी थी, लेकिन उसके बाद कांग्रेस ने पुनर्विचार याचिका दायर की और सुप्रीम कोर्ट ने उस विचार याचिका को भी खारिज कर दिया जिसके चलते राहुल गांधी को अपने बयान पर सुप्रीम कोर्ट में माफीनामा देना पड़ा.

फरीदाबाद में बीजेपी का धरना प्रदर्शन

By

Published : Nov 16, 2019, 4:40 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 5:20 PM IST

फरीदाबादःराफेल डील मामले में दायर पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट द्वारा खारिज किए जाने और राहुल गांधी द्वारा सुप्रीम कोर्ट में माफीनामा दिए जाने के बाद बीजेपी नेताओं ने लघु सचिवालय के बाहर धरना दिया. बीजेपी कार्यकर्ताओं की मांग है कि राहुल गांधी जनता के बीच जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माफी मांगे.

ईटीवी भारत से खास बातचीत
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले भी नरेंद्र मोदी सरकार को राफेल मामले में क्लीन चिट दी थी, लेकिन उसके बाद कांग्रेस ने पुनर्विचार याचिका दायर की और सुप्रीम कोर्ट ने उस विचार याचिका को भी खारिज कर दिया जिसके चलते राहुल गांधी को अपने बयान पर सुप्रीम कोर्ट में माफीनामा देना पड़ा.

फरीदाबाद में बीजेपी का धरना प्रदर्शन

जनता के बीच आकर मांगे माफी- कृष्णपाल गुर्जर
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि राहुल गांधी देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपशब्द बोलते थे तो एक माफीनामा सुप्रीम कोर्ट में देने से बात नहीं बनेगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को जनता के बीच जाकर जनता से माफी मांगनी होगी.

ये भी पढ़ेंः केंद्र को घेरने की तैयारी, 30 नवंबर को सोनिया रैली को करेंगी संबोधित

राहुल ने जनता को किया गुमराह- कृष्णपाल गुर्जर
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द बोले गए हैं. उसके लिए राहुल गांधी जगह-जगह जाकर जनता से माफी मांगे. राहुल गांधी से माफी मंगवाने के लिए बीजेपी जगह-जगह प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रधानमंत्री के खिलाफ लोगों को गुमराह करने का काम किया है. ऐसे में एक माफीनामे से काम नहीं चलेगा.

Last Updated : Nov 16, 2019, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details