फरीदाबाद: 34वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का शुभारंभ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया. इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और उज्बेकिस्तान के राजदूत भी मौजूद रहे. मेले में इस बार पार्टनर कंट्री के तौर पर उज्बेकिस्तान शिरकत कर रहा है, जबकि थीम स्टेट हिमाचल प्रदेश बना है
34 वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में पहुंचे हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वो बहुत सौभाग्यशाली हैं जो उन्हें इस अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में आने का सौभाग्य मिला है और हिमाचल प्रदेश को इस मेले का थीम स्टेट बनने का 24 साल बाद अवसर मिला है.
24 साल बाद हिमाचल बना थीम स्टेट
जयराम ठाकुर ने 24 साल बाद हिमाचल को मेले का थीम स्टेट बनाने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल देवभूमि है और उसी देवभूमि को सूरजकुंड मेले में दर्शाया गया है. उन्होंने बताया कि सूरजकुंड मेले में हिमाचल के कई मंदिरों की प्रतिमाएं बनाई गई हैं और लोग सूरजकुंड मेले में हिमाचल के मंदिरों की झलक देख सकेंगे.