फरीदाबाद: हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने रविवार को फरीदाबाद में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के निवास का घेराव किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने मीडिया से बातचीत कर बताया कि उनकी 35 सूत्रीय मांगे हैं. जो कि काफी लंबे समय से सरकार पूरी नहीं कर रही है. जिसको लेकर वह परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के निवास पर प्रदर्शन करने पहुंचे हैं.
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के निवास पर रोडवेज के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. रोडवेज के कर्मचारियों ने मीडिया को बताया कि हमारी 35 सूत्रीय मांगें जिसको लेकर हम कई बार सरकार से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन अभी तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया है. जब तक हमारी 35 सूत्रीय मांगें पूरी नहीं होती, हम इसी तरीके से सड़कों पर प्रदर्शन करते रहेंगे.
वहीं, मूलचंद शर्मा ने प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों से बातचीत की और उनका ज्ञापन लिया. मूलचंद शर्मा ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया है, कि आने वाली 23 जून को वह चंडीगढ़ में एक बैठक करेंगे. जिसमें रोडवेज के सभी अधिकारी और कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों को भी बुलाया जाएगा. कर्मचारियों की जो भी मांगें हैं जल्द से जल्द पूरी की जाएगी.