हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोडवेज कर्मचारियों ने परिवहन मंत्री के निवास का किया घेराव, 26 जून तक का दिया अल्टीमेटम

हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने स्थानांतरण पॉलिसी का विरोध करते हुए फरीदाबाद में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के निवास का घेराव किया. रोडवेज कर्मचारियों ने मूलचंद शर्मा से बातचीत की और अपना मांग पत्र भी सौंप दिया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार को मांगें लागू करने का 26 जून तक का समय दिया है.

surrounded residence of Transport Minister
मूलचंद शर्मा के निवास का घेराव

By

Published : Jun 11, 2023, 9:23 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने रविवार को फरीदाबाद में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के निवास का घेराव किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की. हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने मीडिया से बातचीत कर बताया कि उनकी 35 सूत्रीय मांगे हैं. जो कि काफी लंबे समय से सरकार पूरी नहीं कर रही है. जिसको लेकर वह परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के निवास पर प्रदर्शन करने पहुंचे हैं.

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के निवास पर रोडवेज के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. रोडवेज के कर्मचारियों ने मीडिया को बताया कि हमारी 35 सूत्रीय मांगें जिसको लेकर हम कई बार सरकार से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन अभी तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया है. जब तक हमारी 35 सूत्रीय मांगें पूरी नहीं होती, हम इसी तरीके से सड़कों पर प्रदर्शन करते रहेंगे.

वहीं, मूलचंद शर्मा ने प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों से बातचीत की और उनका ज्ञापन लिया. मूलचंद शर्मा ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया है, कि आने वाली 23 जून को वह चंडीगढ़ में एक बैठक करेंगे. जिसमें रोडवेज के सभी अधिकारी और कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों को भी बुलाया जाएगा. कर्मचारियों की जो भी मांगें हैं जल्द से जल्द पूरी की जाएगी.

ये भी पढ़ें:सोमवार को पीपली में किसानों की महापंचायत, करनाल में बैठक कर किसानों ने तैयार की खास रणनीति

वहीं, रोडवेज कर्मचारियों ने प्रशासन को 26 जून तक का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि मांगों को लागू नहीं किया गया तो, पूरे प्रदेश में रोडवेज कर्मचारी सभी वर्ग के नागरिकों को साथ लेकर चक्का जाम कर देंगे. इस प्रदर्शन के लिए सरकार जिम्मेदार होगी.

गौरतलब है कि रोडवेज कर्मचारियों को 35 सूत्रीय मांगे हैं. जिस को लेकर कई बार रोडवेज के कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन भी किया है. सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. कई बार हड़ताल पर भी चले गए. लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन मिला कि आपकी मांगें पूरी की जाएगी. लेकिन अभी तक उन मांगों को पूरा नहीं किया गया. जिसकी वजह से रोडवेज कर्मचारियों ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के निवास के सामने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने परिवहन मंत्री को मांग पत्र भी सौंपा है. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि रोडवेज कर्मचारियों की मांगें इस बार पूरी की जाती है, या हर बार की तरह उन्हें लॉलीपॉप दिया जाता है.

ये भी पढ़ें:रोडवेज कर्मचारी 11 जून को करेंगे परिवहन मंत्री का घेराव, भिवानी में बैठक कर लिया निर्णय

ABOUT THE AUTHOR

...view details