हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुलवामा हमले में शहीद हुए आश्रितों को मुफ्त मिलेगी OPD की सहुलियत: मेडिकल एसोसिएशन

बल्लभगढ़ मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शनिवार को राजा नाहर सिंह महल हेरीटेज होटल में पुलवामा आतंकवादी हमले और सर्च अभियान के दौरान हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट मौन रखा.

आश्रितों को मुफ्त मिलेगी OPD की सहुलियत

By

Published : Feb 24, 2019, 10:42 AM IST

फरीदाबाद: बल्लभगढ़ मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शनिवार को राजा नाहर सिंह महल हेरीटेज होटल में पुलवामा आतंकवादी हमले और सर्च अभियान के दौरान हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट मौन रखा.

इस दौरान एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से फैसला लिया कि पुलवामा में हुए आंतकवादी हमले के दौरान जो भी सेना या फिर पैरामिलेट्री फोर्स के सैनिक शहीद हुए हैं, उनके आश्रितों को ओपीडी की सहुलियत मुफ्त में महैया कराई जाएगी.

गौरतलब है कि पुलवामा हादसे में फरीदाबाद जिले से भी एक सैनिक शहीद हो गया था. इनके अलावा कुल-मिलाकर 49 सैनिकों के अब तक शहीद होने की खबरें सामने आ चुकी हैं.


श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से बल्लभगढ़ मेडिकल एसोसिएशन के प्रधान डॉ. अश्विनी वधावन, संरक्षक डॉ. दिनेश गुप्ता, महासचिव इंद्रजीत सिंह राणा, सचिव डॉ. अतुल अग्रवाल, डॉ. पीएस राणा, डॉ. राजेश बंसल, डॉ. लोकेश गोयल, डॉ. नरेश जिंदल आदि शामिल रहे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details