फरीदाबाद:बल्लभगढ़ में सोहना रोड पर सोमवार को सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार थार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार 55 वर्षीय शख्स की मौत हो गई, जबकि 42 वर्षीय एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक के परिजन प्रमोद ने बताया कि महासिंह (55) और घायल भगवान सिंह उर्फ लाला (42) आपस में चचेरे भाई हैं और गांव खोरी जमालपुर में रहते हैं. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है.
ये भी पढ़ें:Faridabad Crime News: हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार, चाकू से गोदकर की थी 26 वर्षीय युवक की हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार दोनों व्यक्ति करीब 4 बजे अपने गांव से धौज थाने में किसी काम के लिए जा रहे थे. तभी सोहना की तरफ से एक थार काफी तेज रफ्तार में आ रही थी. तेज रफ्तार थार ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसके बाद बाइक सवार दोनों व्यक्ति दूर जाकर गिर गए. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको राहगीरों की मदद से निजी अस्पताल पहुंचाया गया. महा सिंह की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल रेफर किया गया. अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई.
वहीं, मृतक के परिजन प्रमोद ने बताया कि थार चालक टक्कर मारने के बाद थार लेकर सोहना की तरफ भाग गया. लेकिन डायल 112 पर पुलिस को सूचना देने के बाद उसे टोल नाके पर रुकवा लिया गया. हालांकि आरोपी टोल पर अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. मृतकों के परिजनों की मांग है कि आरोपी को 24 घंटे के भीतर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए, वरना वो लोग धरना प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें:Faridabad Crime News: लिव-इन-रिलेशन में रह रही महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, शव यमुना नदी में फेंककर हो गया था फरार