हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद में नगर निगम कमिश्नर ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण, खामियों को दूर करने के निर्देश

फरीदाबाद नगर निगम की कमिश्नर सोनल गोयल ने देर रात अपने जिले में चल रहे रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान रैन बसेरों में कई तरह की खामियां पाई गई, जिन्हें तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश कमिश्नर द्वारा दे दिए गए हैं.

नगर निगम कमिश्नर ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण
नगर निगम कमिश्नर ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण

By

Published : Dec 13, 2019, 6:18 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा में ठंड आए दिन बढ़ रही है. कंपकंपाती ठंड से बचने के लिए लोगों ने रजाई में दुबकना शुरू कर दिया है, तो वहीं हमारे समाज में कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें इस मौसम में रैन बसेरे में रात गुजारनी पड़ती है. ऐसे में रैन बसेरों की हालत ठीक हो ये बहुत जरूरी है.

फरीदाबाद नगर निगम का औचक निरीक्षण
इसी को लेकर फरीदाबाद नगर निगम की कमिश्नर सोनल गोयल ने देर रात अपने जिले में चल रहे रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान रैन बसेरों में कई तरह की खामियां पाई गई, जिन्हें तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश कमिश्नर द्वारा दे दिए गए हैं.

नगर निगम कमिश्नर ने किया रैन बसेरों का औचक निरीक्षण, देखें वीडियो

दरअसल, नगर निगम कमिश्नर देर रात रैन बसेरों का औचक निरीक्षण करने पहुंची. इस दौरान उन्होंने देखा कि प्रदेश में चल रही शीतलहर और बारिश के बीच बेघर लोगों के लिए बनाए गए रैन बसेरों में किस तरह लोग रह रहे हैं और उन्हें वहां सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं.

रैन बसेरे के अंदर बेघर लोगों के लिए बेड, रजाई, गद्दा समेत पानी की व्यवस्था तक सभी चीज की बारीकी से जांच की गई. जहां कोई कमी मिली तो उसे दूर करने के निगम कमिश्नर की तरफ से मौके पर ही आदेश दिए गए.

ये भी पढ़ें- पंचकूला हिंसा मामले में CJM कोर्ट में पेश हुई हनीप्रीत, बाबा से मिलने के बाद दिखी खुश

समस्याओं को दुरुस्त करने के दिए आदेश
इसके बाद सारन चौक पर जनता कॉलोनी में बने एक और रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया गया, लेकिन वहां एक केयरटेकर के अलावा कोई नहीं मिला. हालांकि, बेघरों के लिए रजाई गद्दे की व्यवस्था पूरी दिखी लेकिन उनके पीने के पानी की व्यवस्था वहां नहीं थी. जिसको लेकर कमिश्नर सोनल गोयल ने नाराजगी जाहिर की.

फिलहाल, इस औचक निरीक्षण के दौरान रैन बसेरे में एक भी व्यक्ति सोता हुआ नहीं मिला. जिसको लेकर अब सवाल उठ रहे हैं कि प्रशासन द्वारा बनाए गए रैन बसेरों तक बेघर लोग आखिर पहुंच क्यों नहीं रहे और इसके पीछे की वजह क्या है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details