हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद: नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पर एक्साइज विभाग और क्राइम ब्रांच का छापा

फरीदाबाद में एक्साइज विभाग और क्राइम ब्रांच ने नकली शराब बनाने वाली कंपनी पर छापा मारा. यहां से भारी मात्रा में नकली शराब बरामद हुई. विभाग के अधिकारी अब आरोपियों की तलाश में जुट गए हैं.

Excise department and crime branch raid on fake liquor factory in faridabad
Excise department and crime branch raid on fake liquor factory in faridabad

By

Published : Mar 1, 2021, 7:21 PM IST

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच बड़खल और एक्साइज विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नकली शराब बनाने वाली कंपनी पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब, ढक्कन होलोग्राम, रेपर, स्प्रिट बरामद की गई है. पुलिस अब मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें-भिवानी में CID ने छापा मारकर बरामद की अवैध शराब

अधिकारियों के मुताबिक उन्हें इस बात की सूचना मिली थी कि डबुआ पाली मार्ग पर एक प्लॉट के अंदर नकली शराब बनाने का काम चल रहा है. जिसके बाद एक टीम बनाकर यहां छापा मारा गया. छापे के दौरान आरोपी यहां से बच कर फरार हो गए, लेकिन यहां पर नकली शराब और उसे बनाने के तमाम सामान पुलिस को मिले हैं.

ये भी पढे़ं-यमुनानगर में अवैध शराब के ठेके पर CM फ्लाइंग की रेड

एक्साइज विभाग के अधिकारियों की मानें तो नकली शराब के मामलों को देखते हुए पुलिस और उनकी टीम लगातार छापेमारी कर रही है और इसी क्रम में सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई है. अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि अपने आसपास होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखें और पुलिस को इसकी सूचना दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details