फरीदाबाद: करीब 10 दिन पहले बल्लभगढ़ सरकारी अस्पताल में नर्स और डॉक्टर के साथ मारपीट की गई थी. इस मामले में आदर्श नगर थाना प्रभारी और उनकी टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अजय तथा अमित उर्फ सोनू का नाम शामिल है. दोनों आरोपी फरीदाबाद मच्छगर गांव के रहने वाले हैं. 5 मार्च को आदर्श नगर थाने में आरोपियों के खिलाफ सरकारी कर्मचारी से मारपीट करने और सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.
सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर अंजली ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि 5 मार्च की सुबह करीब 3 बजे 30 वर्षीय युवक अस्पताल में आया. जो किसी वजह से जल चुका था. अस्पताल में तैनात डॉक्टर और नर्स ने पीड़ित का इलाज किया. इसके बाद सुबह करीब 5 बजे दोनों आरोपी वहां पहुंचे. उन्होंने बिना कुछ बातचीत किए महिला स्टाफ के साथ गाली गलौज और मारपीट करनी शुरू कर दी. जिसमें डॉक्टर और नर्स को चोट आई.