हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चरखी दादरी: HSSC परीक्षा के लिए पैटर्न तैयार करने की मांग, सरकार को लिखा ओपन लेटर

चरखी दादरी में HSSC परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों ने परीक्षा का पैटर्न निर्धारित करने की मांग की है. विद्यार्थियों ने पैटर्न निर्धारित करने के लिए सिग्नेचर कंपेन का आयोजन कर सीएम खट्टर व डिप्टी सीएम दुयंष्त चौटाला को खुला पत्र लिखा है.

Students say government should prepare pattern for hssc exam
HSSC परीक्षा के लिए पैट्रन व सिलेबस तैयार करने की मांग करते छात्र

By

Published : Dec 21, 2019, 9:14 AM IST

Updated : Dec 21, 2019, 9:20 AM IST

चरखी दादरी: जिले में HSSC परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों ने परीक्षा का पैटर्न निर्धारित करने की मांग की है. विद्यार्थियों ने पैटर्न निर्धारित करने के लिए सिग्नेचर कंपेन का आयोजन किया. विद्यार्थियों ने सिग्नेचर कैंप के दौरान सीएम खट्टर व डिप्टी सीएम चौटाला के नाम खुला पत्र लिखकर रेल-वे, आर्मी व अन्य परिक्षाओं की तर्ज पर HSSC परीक्षा का भी पैटर्न निर्धारित करने की गुहार लगाई है.

'SSC की तर्ज तैयारी करें पैटर्न और सिलेबस'
परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के अनुसार HSSC की परीक्षाओं के लिए कोई विशेष पैटर्न पर आधारित प्रश्न पत्र नहीं आता. जबकि SSC, रेलवे व आर्मी द्वारा लिए जाने वाले हर पेपर का पैटर्न निर्धारित किया गया है, जिसके आधार पर परीक्षार्थी अपनी तैयारी करते हैं. लेकिन HSSC की परीक्षा के लिए कोई पैटर्न निर्धारित नहीं है. इन परीक्षाओं में किसी भी बुक या अन्य सलेबस से प्रश्न पत्र दे दिए जाते हैं. जिसके कारण परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

HSSC परीक्षा के लिए पैट्रन तैयार करे सरकार: विद्यार्थी

ये भी पढ़ें:नशे के खिलाफ एक्शन में अनिल विज, कहा- 1 साल में बनेगा हरियाणा नारकोटिक्स ब्यूरो

विद्यार्थियों ने मांग की है कि प्रदेश की सरकार परीक्षा के लिए HSSC के लिए विशेष पैटर्न तैयार करें और उसी पैटर्न के तहत परीक्षार्थियों के प्रश्रपत्र तैयार किए जाएं ताकि परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

वहीं कुछ कोचिंग संलाचको ने भी छात्रों की इस मांग का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार को अन्य परीक्षाओं की तरह पैटर्न व सिलेबस तैयार करना चाहिए. जिससे परीक्षार्थी सिलेबस के अनुसार तैयारी कर सकें.

ये भी पढ़ें:नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : रायपुर में वेस्ट प्लास्टिक से तैयार की जा रही हैं टी-शर्ट्स

Last Updated : Dec 21, 2019, 9:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details