हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राष्ट्रवाद की आड़ में कुचला जा रहा है छात्रों व किसानों की आवाज को: श्रुति चौधरी

कांग्रेस की उम्मीदवार श्रुति चौधरी ने बाढ़डा हल्के के एक दर्जन गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जेजेपी और बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला.

श्रुति चौधरी, कांग्रेस उम्मीदवार

By

Published : Apr 13, 2019, 9:51 PM IST

चरखी दादरी: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार में जुटी कांग्रेस प्रत्याशी श्रुति चौधरी ने चरखी दादरी के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने छात्रों और किसानों की आवाज को कुचलने का काम किया जा रहा है. प्रदेश में आज के दिन अघोषित आपातकाल जैसे हालात चल रहे हैं. वर्तमान सरकार सिर्फ जुमलों की सरकार बनकर रह गई है. बीजेपी ने सिर्फ लोगों को बांटने का काम किया है.

जनसभा को संबोधित करने पहुंची श्रुति चौधरी

श्रुति चौधरी ने आम आदमी पार्टी और जेजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये एक दूसरे का सहारा लेकर आ रहे हैं. इन दोनों का कोई जनाधार हरियाणा में नहीं है.

वहीं मौजूदा सरकार पर निशाना सधाते हुए कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़ में कोई भी प्रोजेक्ट सरकार ने नहीं दिया है. बहुत गांव ऐसे हैं जहां पेयजल की समस्या को लेकर जो काम किरण चौधरी के समय हुआ था. हमारे समय में पाइप लाइन बिछाई गई थी. हमारी सरकार जाने के बाद आज तक कनेक्शन भी नहीं दिया. कांग्रेस के कामों को आज तक आगे नहीं बढने दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details