हिसार/चरखी दादरी: हरियाणा में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है. इन दिनों हो रही बारिश से लोगों को राहत मिली है. जहां तपती गर्मी से लोगों को राहत मिली है. वहीं शहर पानी-पानी हो गया है. शहर भर की गलियों में पानी भर गया है. चारों ओर फैली गंदगी ने प्रशासन की पोल खोलकर रख दी है.
बारिश से कहीं राहत तो कहीं बनी आफत चरखी दादरी शहर के अधिकांश क्षेत्रों में पानी भर गया है. बारिश के कारण पूर्ण मार्केट के पीछे की कॉलोनियां, कॉलेज रोड के साथ लगती कॉलोनियों, गीता भवन के पीछे की कॉलोनियों, चरखी गेट क्षेत्र, मथुरी घाटी, बस स्टैंड के पीछे की कॉलोनियों में काफी जलभराव हो गया है. इस बारिश से यातायात भी प्रभावित हो गया है.
बिजली आपूर्ति रही प्रभावित
बारिश शुरू होने के साथ-साथ दादरी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई. बारिश से उमस बढ़ने के साथ बिजली आपूर्ति बंद होने से नगर की अंदरूनी घनी जनसंख्या वाली कॉलोनियों के लोग को बेहद परेशान हो गए.
20 एमएम रिकॉर्ड हुई वर्षा
दादरी जिले में सोमवार को हुई बारिश औसत 20MM रिकॉर्ड की गई. बारिश को किसान खेती में बुआई के पहले बेहतर मान रहे हैं. हालांकि किसानों को उम्मीदें हैं कि आने वाले तीन चार दिनों में और अधिक बारिश हो सकती है.
हिसार में बारिश
वहीं हिसार के आसपास के क्षेत्रों में इंद्र देवता खूब मेहरबान हुए. दोपहर बाद अचानक से मौसम में परिवर्तन हुआ. तेज आंधी आई और आसमान में काले बादल छा गए. जिसके बाद हिसार और अग्रोहा मोड़ के आसपास के इलाकों में जबरदस्त बारिश हुई. करीब आधे घंटे की बारिश से खेत और सड़कें जलमग्न हो गए.