हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Prostitution in Charkhi dadri: स्पा सेंटर में सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा, आपत्तिजनक हालत में मिले 6 लोग

चरखी दादरी में एक स्पा सेंटर में सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापा मारा (Raid in spa center Charkhi Dadri) है. छापे के दौरान टीम ने 6 लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में पाया. सीएम फ्लाइंग की टीम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापा मारा है.

Action of Mahendragarh Police in Charkhi Dadri
Action of Mahendragarh Police in Charkhi Dadri

By

Published : Sep 30, 2022, 12:51 PM IST

चरखी दादरी:हरियाणा के चरखी दादरी में सीएम फ्लाइंग की टीम ने एक स्पा सेंटर में छापा (Raid in spa center Charkhi Dadri) मारा है. सीएम फ्लाइंग के साथ महेंद्रगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है. छापे के दौरान पुलिस ने तीन महिलाओं समेत 6 लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है. दरअसल, सीएम फ्लाइंग और पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि महेंद्रगढ़ रोड स्थित सोमबीर होटल में रोज स्पा सेंटर और ब्यूटी पार्लर है, जहां पर देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है.

सूचना के आदार पर टीम ने बृस्पतिवार को सीएम फ्लाइंग के अधिकारी नरेंद्र कुमार और खुफिया विभाग के डीआई जलधीर फोगाट के साथ महिला थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से दबिश दी. टीम ने स्पा सेंटर में छापा मारा और तीन महिला समेत 6 लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में (Prostitution in Charkhi dadri) पाया. प्रारंभिक पूछताछ में पकड़ी गई महिलाएं दूसरे राज्यों की रहने वाली हैं. टीम की ओर से होटल और स्पा सेंटर के रजिस्टर में चेक किया तो वहां इनका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला. टीम ने सभी को झोझूकलां थाने ले गई और आगामी कार्रवाई शुरू कर (Action of Mahendragarh Police in Charkhi Dadri) दी है.

एसएचओ चंद्रशेखर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग के साथ पुलिस की टीम की ओर से कार्रवाई की गई है. टीम ने यहां चल रहे अवैध वैश्यावृत्ति के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए तीन महिलाओं सहित 6 लोगों को पकड़ा है. पुलिस की ओर से आगामी कार्रवाई की जा (Prostitution in haryana) रही है.

यह भी पढ़ें-लड़की ने पुलिस से कहा- साथी ने गन प्वाइंट पर किया दुष्कर्म, शादी का झांसा देकर 3 साल करता रहा रेप

ABOUT THE AUTHOR

...view details