चरखी दादरी:हरियाणा के चरखी दादरी में सीएम फ्लाइंग की टीम ने एक स्पा सेंटर में छापा (Raid in spa center Charkhi Dadri) मारा है. सीएम फ्लाइंग के साथ महेंद्रगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है. छापे के दौरान पुलिस ने तीन महिलाओं समेत 6 लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है. दरअसल, सीएम फ्लाइंग और पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि महेंद्रगढ़ रोड स्थित सोमबीर होटल में रोज स्पा सेंटर और ब्यूटी पार्लर है, जहां पर देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है.
सूचना के आदार पर टीम ने बृस्पतिवार को सीएम फ्लाइंग के अधिकारी नरेंद्र कुमार और खुफिया विभाग के डीआई जलधीर फोगाट के साथ महिला थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से दबिश दी. टीम ने स्पा सेंटर में छापा मारा और तीन महिला समेत 6 लोगों को आपत्तिजनक स्थिति में (Prostitution in Charkhi dadri) पाया. प्रारंभिक पूछताछ में पकड़ी गई महिलाएं दूसरे राज्यों की रहने वाली हैं. टीम की ओर से होटल और स्पा सेंटर के रजिस्टर में चेक किया तो वहां इनका कोई रिकॉर्ड नहीं मिला. टीम ने सभी को झोझूकलां थाने ले गई और आगामी कार्रवाई शुरू कर (Action of Mahendragarh Police in Charkhi Dadri) दी है.