हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जनस्वास्थ्य विभाग में करोड़ों के घोटाले की जांच नहीं होने पर कर्मचारियों ने जताया रोष

चरखी दादरी में जनस्वास्थ्य विभाग (charkhi dadri public health department scam) के एक लिपिक द्वारा बिलों को फर्जी तरीके से ट्रेजरी से पास करवाकर करीब ढाई करोड़ रुपये का घोटाला करने का मामला सामने आया था. इस मामले में कोई कार्रवाई ना होने के चलते मंगलवार को कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया.

charkhi dadri scam protest
charkhi dadri scam protest

By

Published : Sep 28, 2021, 8:19 PM IST

चरखी दादरी: जनस्वास्थ्य विभाग में ढाई करोड़ के घोटाले (charkhi dadri public health department scam) के मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से खफा कर्मचारियों ने मंगलवार को विभाग के कार्यालय में धरना दिया और रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने प्रशासन पर इस मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा कि अगर मामले की सही तरीके से जांच नहीं हुई तो कर्मचारी आंदोलन की राह पर जाएंगे.

बता दें कि पिछले दिनों जनस्वास्थ्य विभाग के एक लिपिक द्वारा कर्मचारियों की एलटीसी, लीन इन कैशमेंट व अन्य भत्तों की राशि अधिकारियों के माध्यम से खजाना से पास करवाकर अपने रिश्तेदारों के खातों में डलवा दी थी. जिसकी जांच के दौरान खुलासा हुआ कि लिपिक द्वारा कर्मचारियों की करीब ढाई करोड़ रुपये की राशि का घोटाला किया है. हालांकि इस मामले में विभाग के अधिकारियों द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी गई थी.

ये भी पढ़ें-जनस्वास्थ्य विभाग के क्लर्क पर ढाई करोड़ के घोटाला का आरोप, कर्मचारियों ने जताया रोष

वहीं कर्मचारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच विजिलेंस से करवाई जाए ताकि दोषी अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्रवाई हो सके. कर्मचारी नेताओं ने विभाग के अधिकारियों से मीटिंग की और कमेटी द्वारा जांच कार्य करने की मांग उठाई. सर्व कर्मचारी के जिला प्रधान राजकुमार घिकाड़ा ने बताया कि विभाग व खजाना कार्यालय के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ढाई करोड़ का घोटाला किया गया. इस मामले की विजिलेंस से जांच करवाई जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो, नहीं तो कर्मचारी एकजुट होते हुए बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details