चरखी दादरी: कर्मचारी नेताओं ने रविवार को दादरी में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि प्रदेश के कर्मचारियों की ज्वलंत मांगों एवं समस्याओं को लगातार सरकार के समक्ष उठाया गया है.
एचएसईबी यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष व हरियाणा कर्मचारी महासंघ के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष और प्रदेश महासचिव वीरेंद्र सिंह धनखड़ ने कहा कि वर्तमान एवं सेवानिवृत कर्मचारियों की मांगों को लेकर हम लम्बे समय से संघर्षरत हैं. हम बार-बार इस मामले से अवगत करवाते हुए सरकार व उच्चाधिकारियों से समाधान की मांग कर चुके हैं.
इसी कड़ी में संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने 18 जुलाई को सुबह 11 बजे बैठक के लिए लिखित रूप से वार्ता का निमंत्रण पत्र भेजा है. इस दौरान वीरेंद्र सिंह ने कर्मचारियों की मांगें भी गिनाई.
- पुरानी पेंशन नीति बहाल करना
- जनवरी 2016 से देय मकान किराया भत्ता लागू करना
- सभी कच्चे कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से पक्का करना
- राज्य में खाली पड़े लाखों पदों पर पक्की भर्ती करना
- हड़ताल के दौरान कर्मचारियों पर की गई प्रताड़ना खत्म करके पहले जैसी स्थिति बहाल करना
- सेवानिवृत कर्मचारियों को पंजाब की तर्ज पर ओल्ड एज अलाऊंस देना
- सभी विभागों में रिक्त पदों पर पदोन्नति देना
- जनहित से जुड़े विभागों में निजीकरण पर पूर्ण रोक लगाना
- आवश्यकता अनुसार नये पद सृजन करना
कर्मचारी नेताओं ने विश्वास जताया है कि प्रमुख लम्बित मांगों को मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार द्वारा शीघ्र अमलीजामा पहनाया जाएगा.