हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दादरी में खत्म हुई कोरोना वैक्सीन, लोग काट रहे अस्पतालों का चक्कर

चरखी दादरी एक तरफ जहां सरकार द्वारा लगातार कोरोना वैक्सीन लगवाने का अभियान चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर दादरी जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना की डोज समाप्त हो चुकी है.

charkhi dadri corona vaccine charkhi dadri
charkhi dadri corona vaccine charkhi dadri

By

Published : Apr 7, 2021, 5:02 PM IST

चरखी दादरी: एक तरफ जहां सरकार द्वारा लगातार कोरोना वैक्सीन लगवाने का अभियान चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर दादरी जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना की डोज समाप्त हो चुकी है. लोग घरों से निकलकर अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं. लेकिन किसी भी स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन की डोज नहीं मिलने के कारण उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि वैक्सीन की शार्टेज आई है. जल्द ही 18 हजार वैक्सीन की डोज पहुंच जाएंगी.

ये भी पढ़ें:मंगलवार को हरियाणा में मिले 2099 नए कोरोना केस, 198 मरीजों की हालत गंभीर

बता दें कि कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. जिसके चलते केंद्र सरकार द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन लगाने का अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है. दादरी में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा 19 स्थानों पर कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है. लेकिन पिछले दो-तीन दिन से दादरी जिला के किसी भी स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन की उपलब्ध नहीं है. लोग अस्पतालों में वैक्सीन की डोज लगवाने आते हैं. उन्हें वैक्सीन समाप्त होने की बात कह वापिस लौटा दिया जाता है. ऐसे में लोगों को मजबूरी में बैरंग लौटना पड़ रहा है.

दादरी में खत्म हुआ कोरोना वैक्सीन की खुराक लोग टीका लगवाने को लिए काट रहे अस्पतालों का चक्कर

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार जिले में तीन दिन से कोरोना वैक्सीन की डोज समाप्त हो चुकी है. बावजूद इसके अब तक कोई डिमांड तक नहीं भेजी गई है. हालांकि दादरी में अब तक करीब 44 हजार 450 कोरोना वैक्सीन की डोज आई हैं जिनमें से 1500 डोज वेस्ट हो गई. अब स्वास्थ्य विभाग के पास कोई डोज नहीं बची है.

अस्पताल में वैक्सीन लगवाने आए नवीन कुमार और रणजीत चौहान ने बताया कि वे पिछले दो-तीन दिनों से अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं. उनकी कोरोना टीका लगाने के लिए पर्चियां तो काट दी. लेकिन यहां वैक्सीन ही नहीं हैं. उन्हें चक्कर कटवाए जा रहे हैं. वहीं सीएमओ डा. सुदर्शन पंवार ने बताया कि वैक्सीन की कुछ शार्टेज आई है. अब करीब 18 हजार वैक्सीन पहुंच जाएगी. जिसके बाद कोई कमी नहीं रहेगी.

ये भी पढ़ें:कोरोना वैक्सीन लगवाने में गांव के बुजुर्गों ने दी युवाओं को मात, आगे बढ़कर लगवा रहे टीका

ABOUT THE AUTHOR

...view details