चरखी दादरी: एक तरफ जहां सरकार द्वारा लगातार कोरोना वैक्सीन लगवाने का अभियान चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर दादरी जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना की डोज समाप्त हो चुकी है. लोग घरों से निकलकर अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं. लेकिन किसी भी स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन की डोज नहीं मिलने के कारण उन्हें बैरंग लौटना पड़ रहा है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि वैक्सीन की शार्टेज आई है. जल्द ही 18 हजार वैक्सीन की डोज पहुंच जाएंगी.
ये भी पढ़ें:मंगलवार को हरियाणा में मिले 2099 नए कोरोना केस, 198 मरीजों की हालत गंभीर
बता दें कि कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. जिसके चलते केंद्र सरकार द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन लगाने का अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है. दादरी में भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा 19 स्थानों पर कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है. लेकिन पिछले दो-तीन दिन से दादरी जिला के किसी भी स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन की उपलब्ध नहीं है. लोग अस्पतालों में वैक्सीन की डोज लगवाने आते हैं. उन्हें वैक्सीन समाप्त होने की बात कह वापिस लौटा दिया जाता है. ऐसे में लोगों को मजबूरी में बैरंग लौटना पड़ रहा है.