हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोशनी में जगमगाती 'द सिटी ब्यूटीफुल', 42000 LED बढ़ा रहीं सड़कों की रौनक

चंडीगढ़ में लगी स्ट्रीट लाइट्स रात के अंधेरे में ना सिर्फ सड़कों और गलियों को रोशन कर रही हैं बल्कि स्थानीय लोगों को सुरक्षित भी महसूस करवा रही हैं. इसके अलावा सड़क किनारे लगी ये लाइट्स रात के अंधेरे में 'द सिटी ब्यूटीफुल' को और भी ज्यादा ब्यूटीफुल बना रही हैं.

42 thousand led street lights installed in chandigarh
रोशनी में जगमगाती 'द सिटी ब्यूटीफुल', 42000 LED बढ़ा रहीं सड़कों की रौनक

By

Published : Sep 22, 2020, 2:26 PM IST

चंडीगढ़: किसी शहर के विकास की गति को जानने के लिए सबसे पहले वहां की सड़कें, पानी और सीवरेज की व्यवस्था को देखा जाता है. इसके बाद नंबर आता है शहर में लगी स्ट्रीट लाइट्स का. माना जाता है कि रात के अंधेरे में शहर जितना जगमग होता है, उतना ही उज्जवल शहर का भविष्य होता है.

अगर चंडीगढ़ की बात की जाए तो चंडीगढ़ में इस व्यवस्था को काफी अच्छा रखा गया है. रात के वक्त शहर में रोशनी की अच्छी व्यवस्था रहे, इसके लिए पूरे चंडीगढ़ में लगभग हर गली और सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगाई गई हैं.

रोशनी में जगमगाती 'द सिटी ब्यूटीफुल', 42000 LED बढ़ा रहीं सड़कों की रौनक

चंडीगढ़ में लगी हैं 42000 स्ट्रीट लाइट्स

चंडीगढ़ नगर निगम के कमिश्नर केके यादव ने बताया कि चंडीगढ़ में 42000 स्ट्रीट लाइट्स लगाई गई हैं. पहले यहां पर सामान्य स्ट्रीट लाइट थी, जिसे 2016 में एलईडी से बदला गया है. एलईडी लाइट की रोशनी ज्यादा होती है और इसमें कम बिजली का इस्तेमाल होता है.

इसके अलावा शहर में 9000 डार्क स्पॉट भी पहचाने गए हैं. जहां कम रोशनी है. ऐसे डार्क स्पॉट को पहचान कर वहां भी रोशनी की व्यवस्था की जा रही है. अभीतक 9000 में से 7200 डार्क स्पॉट पर रोशनी की व्यवस्था कर दी गई है और बाकी बचे डार्क स्पॉट को भी जल्द ही कवर कर लिया जाएगा.

सड़क किनारे रोशनी बिखेर रहीं LED

केके यादव ने बताया कि अगर कोई स्ट्रीट लाइट खराब होती है तो उसे तुरंत ठीक करने का प्रावधान भी बनाया गया है. नगर निगम की ओर से एक कंप्लेंट नंबर जारी किया गया है जिस पर लोग फोन करके खराब स्ट्रीट लाइट के बारे में जानकारी दे सकते हैं. उसके लिए अलग-अलग टाइम स्लैब बनाए गए हैं, जिनके अंदर कर्मचारियों को उस समस्या को दूर करना होता है. दूसरी ओर नगर निगम की वेबसाइट पर भी लोग ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते हैं और वहां से भी स्ट्रीट लाइट की रिपेयरिंग करवाई जा सकती है।

ये भी पढ़िए:मानसिक तनाव कम कर रहा मनोदर्पण कार्यक्रम, एक फोन कॉल से दूर हो रही टेंशन

उन्होंने बताया कि नगर निगम अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एक डेडिकेटेड कंप्लेंट सेंटर शुरू करने जा रहा है. जो 24 घंटे चलेगा. लोग किसी भी समय उस कंप्लेंट सेंटर में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकेंगे. ये पूरी तरह से डिजिटल होगा, जिससे लोगों को काफी मदद मिलेगी.

रोशनी में जगमगाती सिटी ब्यूटीफुल

चंडीगढ़ में स्ट्रीट लाइट्स की व्यवस्था कैसी है? ये जानने के लिए हमने स्थानीय लोगों से बात की. लोगों का कहना था कि पूरे शहर में स्ट्रीट लाइट्स की अच्छी व्यवस्था है. साथ ही खराब होने पर भी इन लाइट्स को तुरंत ठीक कर दिया जाता है.

चंडीगढ़ में लगी स्ट्रीट लाइट्स रात के अंधेरे में ना सिर्फ सड़कों और गलियों को रोशन कर रही हैं बल्कि स्थानीय लोगों को सुरक्षित भी महसूस करवा रही हैं. इसके अलावा सड़क किनारे लगी ये लाइट्स रात के अंधेरे में 'द सिटी ब्यूटीफुल' को और भी ज्यादा ब्यूटीफुल बना रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details