हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लौटकर आ रहा है 'वायु' तूफान ! हरियाणा-पंजाब में रहते हैं तो हो जाएं सावधान

ओमान की ओर गया वायु तूफान अगले 36 घंटे में वापस कच्छ की सीमा से टकरा सकता है. इसका असर हरियाणा सहित पंजाब के कई जिलों में देखने को मिल सकता है. हरियाणा आधा दर्जन जिलों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आ सकती है.

सावधान... हरियाणा में आज से धूल भरी आंधी की चेतावनी

By

Published : Jun 17, 2019, 8:30 AM IST

Updated : Jun 17, 2019, 10:31 AM IST

चंडीगढ़: पिछले दो दिनों में हुई हल्की बारिश ने प्रदेशवासियों को राहत पहुंचाने का काम किया है. हल्की बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं अगले तीन दिन धूल भरी आंधी का अलर्ट जारी किया गया है.

अगले 36 घंटों में फिर लौटेगा 'वायु'
मौसम विभाग की ओर से 17 से 19 जून के बीच 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही बीच गरज और चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है. दरअसल ओमान की ओर गया वायु तूफान अगले 36 घंटे में वापस कच्छ की सीमा से टकरा सकता है. इसका असर पंजाब के जिलों में भी दिखेगा. हरियाणा के आधा दर्जन जिलों में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आ सकती है. मौसम विभाग ने हरियाणा में पश्चिमी हलचलों के चलते 19 जून तक मौसम परिवर्तनशील रहने और हल्की बारिश का पूर्वानुमान लगाया है.

जून के पहले 15 दिनों में 85% कम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ क्षेत्र में जून के पहले 14 दिनों में 85 प्रतिशत कम बारिश हुई है. बीते सात सालों में ऐसा पहली बार हुआ है. इस बार पश्चिमी विक्षोभ कई बार आया, लेकिन नमी न मिल पाने की वजह से बारिश कम हुई.

Last Updated : Jun 17, 2019, 10:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details