चंडीगढ़: हरियाणा में 28 और 29 मार्च को रोडवेज कर्मचारियों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल (Haryana Roadways Strike) की थी. जिसका असर पूरे हरियाणा में देखने को मिला था. रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल को देखते हुए परिवहन विभाग ने इस दौरान विभाग के अधिकारियों को बसों का आवागमन सुचारू रूप से करवाने के आदेश जारी किए थे. वहीं हड़ताल के दौरान बसों का सुचारू आवागमन नहीं होने के चलते परिवहन विभाग के अधिकारियों पर गाज गिरी है.
जिसके चलते हरियाणा परिवहन विभाग ने रोडवेज हड़ताल पर कार्रवाई करते हुए लापरवाही के आरोप में प्रदेश के 4 जिलों के जीएम को चार्जशीट (charge sheet Against GM in Haryana) किया है. जिनमें फरीदाबाद के जीएम राजीव नागपाल, सिरसा के आर एस पुनिया, पलवल के सुरिंदर सिंह और चरखी दादरी के जीएम देव दत्त को चार्जशीट किया गया है. गौरतलब है कि परिवहन विभाग ने 25 मार्च को हड़ताल के तहत बसों का आवागमन सुचारू रूप से करवाने के आदेश जारी कर दिए थे. इसके बावजूद प्रदेश में हड़ताल के दौरान परिवहन व्यवस्था काफी हद तक बाधित रही थी.