चंडीगढ़: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण और कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चंडीगढ़ में हम बैठक ली. बैठक में अनिल विज ने कोरोना को रोकने के लिए जिला उपायुक्तों को तीन-तीन लोगों की टीमें बनाने के आदेश दिए हैं.
तीन सदस्यों की टीम में एक पुलिस डिपार्टमेंट, एक सिविल और एक स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी शामिल होगा. अनिल विज ने कहा कि ये टीमें स्कूलों, इंडस्ट्री या सार्वजनिक जगहों पर जाकर देखेंगे कि एसओपी को फॉलो किया जा रहा है या नहीं, वहीं मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:लोगों का भ्रम दूर करने के लिए पीएम ने लगवाया स्वदेशी भारत बायोटेक का टीका: विज
उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के पैनल में आने वाले 386 अस्पतालों को भी कोरोना वैक्सीन लगाने की अनुमति दी गई है. उन्होंने बताया कि इनमें 250 रुपये में इंजेक्शन लगाया जाएगा जिसमें से 150 रुपये सरकार को मिलेंगे, जबकि 100 रुपये अस्पताल के सर्विस चार्जेस होंगे. अनिल विज ने कहा कि लोगों के मन में कोई भी डर ना रहे और विपक्षी पार्टियों के बहकावे में में लोग ना इसलिए खुद प्रधानमंत्री ने इंजेक्शन लगवा कर सभी को रास्ता दिखाया है.