चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस में संगठन विस्तार को लेकर गतिविधियां तेज हो चुकी हैं. 5 और 6 अप्रैल को दिल्ली में हरियाणा के लिए नियुक्त किए गए सभी जिलों के कांग्रेस पर्यवेक्षकों को बुलाया गया है.
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल की अध्यक्षता में लगातार दो दिन तक पर्यवेक्षकों से फीडबैक लेने का कार्यक्रम चलेगा. इस दौरान हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा भी मौजूद रहेंगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में चुनाव को लेकर पंचायत एसोसिएशन ने हाई कोर्ट में लगाई याचिका, जानें कब होगी सुनवाई
हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल ने ये जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस प्रभारी मंथन करेंगे. रिपोर्ट के मंथन के बाद हर जिले के पदाधिकारियों के लिए तीन तीन नामों के पैनल बनाए जाएंगे. पैनल में से जिला अध्यक्ष और बाकी नियुक्तियों को फाइनल अप्रूव करने का काम पार्टी आलाकमान करेगी.