चंडीगढ़:चंडीगढ़ समेत पूरे हरियाणा में इस बार समय से पहले गर्मी की दस्तक से आमजन परेशान थे. मार्च महीने में ही अप्रैल की गर्मी आसमान से बरस रही थी. भारी उमस के चलते लोग बारिश की आस लगाये बैठे हैं. इसी बीच गुरुवार सुबह चंडीगढ़ में हुई हल्की बारिश से इस उमस से थोड़ी राहत दी है. वीरवार सुबह मौसम ने अचानक करवट ली करीब 9:30 बजे अचानक बारिश शुरू हो गई. बारिश के साथ तेज हवाएं भी चली लेकिन थोड़ी ही देर में बारिश बंद हो गई.
पिछले कई दिनों से चंडीगढ़ का तापमान 40 डिग्री के आसपास बना हुआ था. लेकिन बारिश की वजह से तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. वीरवार का अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहने की उम्मीद जताई गई है. मौसम विभाग ने इस बारिश की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी. मौसम विभाग की ओर से कहा गया था कि 20 और 21 तारीख को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिससे मौसम में बदलाव आएगा और कई जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है.
चंडीगढ़ में गुरुवार की सबह मौसम विभाग की भविष्यवाणी का असर देखने को मिला और सुबह के वक्त ही मौसम बदल गया और बारिश शुरू हो गई. हलांकि अगर आने वाले दिनों की बात करें तो गर्मी से राहत के कोई संकेत नहीं हैं. आने वाले हफ्ते में अधिकतम तापमान करीब 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.