चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वीरवार को अपने आवास पर मंत्रिमंडल की आपात बैठक बुलाई. इस बैठक में एसवाईएल के मुद्दे पर चर्चा की गई. बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री ने साफ किया कि पंजाब के पास हरियाणा को देने के लिए एक बूंद भी पानी नहीं है. पंजाब के सीएम के इस बयान पर आम आदमी पार्टी कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष अशोक तंवर ने प्रतिक्रिया दी.
ये भी पढ़ें- SYL Canal dispute case: एसवाईएल मामले में सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को लगाई फटकार, केंद्र को दिए ये आदेश
सुप्रीम कोर्ट ने अगर कोई आदेश दिया है, तो उसे लागू करवाने का काम केंद्र सरकार का है. जब तक दोनों राज्यों की सरकार इस मुद्दे पर बैठकर बातचीत नहीं करेगी. तब तक इसका समाधान निकालना मुश्किल है. हम तो कहते हैं कि एसवाईएल का निर्माण होना चाहिए, हरियाणा को एसवाईएल का पानी मिलना चाहिए. हम अपना पानी लेकर रहेंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री ने अकेले थोड़ी पानी देना है. ये तो सभी को मिलजुलकर करना होगा.- अशोक तंवर
अशोक तंवर ने दावा किया कि अरविंद केजरीवाल ने तो बार-बार कहा है कि पीएम मोदी दिल्ली, हरियाणा और पंजाब तीनों राज्यों को बुलाकर बातचीत करें. बैठक में हम बताएंगे कि दिल्ली और हरियाणा पानी कैसे आएगा. इसके अलावा अशोक तंवर ने कई अहम मुद्दों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी का बड़ा मामला है. कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. इस सरकार से हर वर्ग परेशान है.
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगी दलों को अहसास हो गया है कि लोगों में उनके खिलाफ नकारात्मक माहौल है. बीजेपी को शायद लग रहा है कि 5 राज्यों के चुनाव और उसके बाद लोकसभा चुनाव में उन्हें हार झेलनी पड़ेगी. इसलिए अघोषित आपातकाल की स्थिति हो रही है. कई मीडिया संस्थानों पर छापे डाले जा रहे हैं. हमारे नेता संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Sanjay Singh arrested: दिल्ली शराब घोटाले में संजय सिंह गिरफ्तार, मां का आशीर्वाद लेकर ED के साथ निकले AAP सांसद
उन्होंने कहा कि संजय सिंह के साथ पूरा देश खड़ा है. उन्होंने कहा कि ये धरपकड़ हरियाणा में होनी चाहिए थी. जहां एक्साइज घोटाला हुआ है. आम आदमी पार्टी की नेता चित्रा सरवारा ने कहा कि 8 घंटे संजय सिंह के घर रेड हुई, लेकिन एक कागज भी नहीं मिला. 5 राज्यों के चुनाव की ग्राउंड रिपोर्ट है कि बीजेपी जाने वाली है. कोई सांसद या मीडिया सरकार के खिलाफ बोलता है, तो चुप करवा दिया जाता है. उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में लोग अपने वोट की ताकत को दिखाएंगे.