हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

PM मोदी से शिकायत करने वाली कश्मीरी बच्ची माहिरा का नया वीडियो, बताया किसे कर रही है मिस

माहीरा की वीडियो वायरल होने के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्कूल शिक्षा विभाग को 48 घंटे के भीतर नीति बनाने का निर्देश दिया. जिसके बाद माहिरा ने खुशी जताई.

live from ambala about haryana board
PM मोदी से शिकायत करने वाली कश्मीरी बच्ची माहिरा का नया वीडियो

By

Published : Jun 2, 2021, 4:52 PM IST

चंडीगढ़: लॉकडाउन में ऑनलाइन क्लासेस और होमवर्क से परेशान कश्मीरी बच्ची माहिरा (Kashmiri girl message for pm) की वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब देखी गई. वीडियो में बच्ची, शिकायती ढंग से कहती नजर आ रही है कि छोटे-छोटे बच्चों से इतना होमवर्क क्यों कराया जाता है. जिसके बाद शिक्षा विभाग ने क्लासेज के समय को घटा दिया. अब माहीरा मीडिया से रूबरू हुईं.

मीडिया से बातचीत करते हुए माहीरा ने अब 90 मिनट की क्लास हो जाने से खुशी जताई. उन्होंने कहा कि मैं ज्यादा क्लासेज नहीं लेना चाहती. लेकिन में स्कूल जाना चाहती हूं. माहीरा ने ये भी कहा कि मैं अपने फ्रेंड्स को भी मिस कर रही हूं.

PM मोदी से शिकायत करने वाली कश्मीरी बच्ची माहिरा का नया वीडियो, देखिए वीडियो

ये पढ़ें-6 साल की बच्ची की अपील का असर, ऑनलाइन क्लास का वक्त घटाने पर मुहर

क्या था वीडियो में?

वायरल वीडियो में माहिरा कह रही हैं, 'हमारी ऑनलाइन क्लास 10 बजे शुरू होती है और दो बजे तक चलती है. जिसमें इंग्लिश, मैथ्स, उर्दू और ईवीएस पढ़ना पड़ता है. मोदी साहब बच्चों को आखिर इतना काम क्यों करना पड़ता है?'

बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद जम्मू कश्मीर की इस बच्ची का वीडियो चर्चा में आया तो यहां उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बच्ची की शिकायत का संज्ञान ले लिया था. मनोज सिन्हा ने बच्ची का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया था कि बहुत ही प्यारी शिकायत. स्कूली बच्चों पर होमवर्क का बोझ कम करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग को 48 घंटे के भीतर नीति बनाने का निर्देश दिया है. बचपन की मासूमियत भगवान का उपहार है और उनके दिन जीवंत, आनंद और आनंद से भरे होने चाहिए.

पढ़ें :कश्मीरी बच्ची ने पूछा, मोदी साहब छोटे बच्चों को इतना काम क्यों देते हो
निर्देश के बाद हुए तुरंत प्रभाव से बदलाव

उप राज्यपाल के निर्देश के बाद जम्मू एवं कश्मीर स्कूल शिक्षा विभाग ने पहली से आठवीं तक के बच्चों के लिए रोजाना होने वाली ऑनलाइन क्लासेज को डेढ़ घंटे करने का तय किया है. यह दो सैशन में होगा. वहीं नौंवी से बारहवीं क्लास के लिए तीन घंटे से ज्यादा का सेशन नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details