हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Exclusive: SOG टीम को लीड करने वाले सिद्धांत शर्मा ने खोले पपला गुर्जर की गिरफ्तारी के राज

मोस्ट वांटेड पपला गुर्जर की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले में पूरी कार्रवाई को लीड करने वाले सिद्धान्त शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस पूरी कार्रवाई के संबंध में कई बड़े खुलासे किए.

Most wanted papala Gurjar arrested
Most wanted papala Gurjar arrested

By

Published : Jan 29, 2021, 3:03 PM IST

चंडीगढ़/अलवर:मोस्ट वांटेड पपला गुर्जर की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले में पूरी कार्रवाई को लीड करने वाले सिद्धान्त शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस पूरी कार्रवाई के संबंध में कई बड़े खुलासे किए. उन्होंने कहा पूरे देश के सभी राज्यों और शहरों में अलवर पुलिस घूम रही थी. इस संबंध में राजस्थान की पुलिस तमाम राज्यों यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के एसटीएफ, एसओजी की स्पेशल टीम के संपर्क में थी. पुलिस ने पपला गुर्जर को कोल्हापुर में 2 घंटे घेराबंदी के बाद गिरफ्तार किया था.

सिद्धांत शर्मा ने पपला गुर्जर की गिरफ्तारी के खोले राज.

पपला गुर्जर को गिरफ्तार करने वाले एसओजी प्रभारी सिद्धांत शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि पपला गुर्जर नाम बदलकर मुंबई में रह रहा था. वहां आसपास के लोगों से इसका अच्छा व्यवहार था. पुलिस को उसके पास से फर्जी नाम का आधार कार्ड भी मिला है.

ये भी पढ़ेंः5 लाख का इनामी बदमाश पपला गुर्जर गिरफ्तार, देर रात लाया गया नीमराणा

पपला को पकड़ने के लिए राजस्थान पुलिस, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश एसटीएफ, एसओजी के संपर्क में थी. डेढ़ साल के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में छापामार कार्रवाई की गई और पुलिस की टीमें कई राज्यों में जांच पड़ताल में लगी रहीं. जिसका नतीजा रहा की पपला गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया.

सिद्धांत शर्मा ने बताया कि 15 दिनों से राजस्थान टीम पपला गुर्जर पर नजर रख रही थी. इसकी पकड़ के लिए स्पेशल कमांडो को जयपुर से महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया और तीन चक्रीय घेरे में पपला को गिरफ्तार किया गया. खुद राजस्थान पुलिस के तमाम आला अधिकारी इस पूरे मामले में मॉनिटरिंग कर रहे थे. वो लगातार अपडेट ले रहे थे.

ये भी पढ़ेंःकुख्यात बदमाश पपला गुर्जर को जयपुर लेकर पहुंची पुलिस, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

उन्होंने बताया कि पहले भी कई बार पपला के महाराष्ट्र में होने की सूचना मिल चुकी थी, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. लंबे समय बाद पुलिस को इस मामले में सफलता मिली. पुलिस ने बीते 10 दिनों से महाराष्ट्र के कोल्हापुर में डेरा डाल रखा था. 27 तारीख की रात को 2 घंटे में घेराबंदी के बाद पुलिस ने पपला गुर्जर को गिरफ्तार किया. पपला गुर्जर ने शुरुआत में अपनी प्रेमिका को ढाल बनाकर भागने का प्रयास किया.

पुलिस के साथ पपला गुर्जर नेगोशिएशन करता रहा, लेकिन सफलता नहीं मिली तो पुलिस से बचने के लिए तीन मंजिल मकान से कूद गया. जांच अधिकारी ने कहा कि इस मामले में पपला गुर्जर हथियार कहां से लेकर आया था, किन-किन लोगों को उसकी मदद मिली, कैसे फरार हुआ और मुंबई तक पहुंचा, इसके अलावा कई ऐसे सवाल हैं, जो लगातार पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं.

ये भी पढे़ं-शिनाख्त के लिए 'पपला' को भेजा गया जेल, प्रेमिका 7 दिन की पुलिस रिमांड पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details