हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित

Second day of budget session of Haryana Vidhan Sabha
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन

By

Published : Mar 8, 2021, 11:39 AM IST

Updated : Mar 8, 2021, 7:26 PM IST

19:24 March 08

हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित

हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित

मंगलवार सुबह 10 बजे फिर से शुरू होगी सदन की कार्यवाही

19:19 March 08

हरियाणा सरकार ने खेल विश्वविद्यालय राई विधेयक वापिस लिया

  • हरियाणा सरकार ने खेल विश्वविद्यालय राई विधेयक वापिस लिया
  • कांग्रेस विधायक बीबी बतरा ने पूछा, सरकार ने इस विश्वविद्यालय में कितनी नियुक्तियां की हैं?
  • सिर्फ क्रिकेटर कपिल देव को विश्वविद्यालय का वाईस चांसलर नियुक्त किया था, इसके अलावा कोई भर्ती नहीं हुई थी- सीएम
  • 'जब गवर्नमेंट ऑफ इंडिया ने हरियाणा के खेल विश्वविद्यालय विधेयक पर आपत्ति जताई तो कानून वापिस लेना पड़ा'
  • 'खेल विश्वविद्यालय कानून में संशोधन कर दोबारा मंजूरी के लिए भेजा जाएगा'

19:11 March 08

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा खत्म

  • हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा
  • पुंडरी से निर्दलीय विधायक धर्मपाल गोंदर का वक्तव्य
  • निजी क्षेत्र में 75 फ़ीसदी रोज़गार आरक्षण में हरियाणा के एससी-ओबीसी को भी मिले आरक्षण
  • सदन में एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने निकिता हत्याकांड का मामला उठाया
  • कहा कि मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की बात कही थी, लेकिन अभी तक नहीं मिला
  • मुख्यमंत्री जल्द पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलवाएं- विधायक नीरज शर्मा
  • हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा खत्म

19:05 March 08

कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स ने स्थानीय निकाय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

  • विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स का वक्तव्य
  • संसदीय कार्य मंत्री कंवरपाल गुर्जर पर ली चुटकी
  • "हाय हाय आप मुझे घूर कर देख रहे हो"
  • 6 साल से हरियाणा में बीजेपी का शासन है- कुलदीप वत्स
  • स्थानीय निकायों में कुछ ही ठेकेदारों को मिल रहे हैं सभी टेंडर
  • 'ऐसा क्यों हो रहा है ठेकेदारों से 15% तक कमीशन लिया जा रहा है'
  • 'हरियाणा के स्थानीय निकायों में सफाई के लिए करोड़ों की मशीनें मंगाई गई हैं'
  • इसमें भ्रष्टाचार नजर आ रहा है, इसकी जांच होनी चाहिए- कुलदीप वत्स
  • 'निकायों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है, विकास के नाम पर कुछ नहीं हो रहा'
  • प्रदेश में अपराध में भारी बढ़ोतरी हो रही है- कुलदीप वत्स
  • कुलदीप वत्स के आरोपों पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान
  • 'सदन में खड़े होकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाना संसदीय परंपराओं और मर्यादा के खिलाफ है'
  • 'अगर कोई शिकायत है तो वह बताएं और प्रमाण दें, झूठे तथ्य पेश करने पर कार्रवाई भी हो सकती है'

19:01 March 08

तीनों काले कानून अगर लागू हुए तो किसान बर्बाद हो जाएगा- सोमवीर सांगवान

  • निर्दलीय विधायक सोमवीर सांगवान का सदन में बयान
  • 'इन कानूनों में सिवाय बर्बादी के कुछ नहीं है'
  • 'तीनों काले कानून अगर लागू हुए तो किसान बर्बाद हो जाएगा'
  • 'सांगवान ने कहा कि मेरे लिए हल्के से जरूरी किसानों की समस्या है'
  • सोमवीर सांगवान ने कहा कि दादरी जिले में महिला कॉलेज जरूर दें

17:47 March 08

निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन ने किया सरकार का समर्थन

  • निर्दलीय विधायक रणधीर गोलन ने किया सरकार का समर्थन
  • 'हम भी किसानों के साथ हैं, सरकार भी किसानों के साथ है'
  • जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली की राज्यपाल अभिभाषण पर चर्चा
  • किसान सड़कों पर है, ये चिंता का विषय है- देवेंद्र बबली
  • 'जो हालात हरियाणा प्रदेश के हैं, वो प्रदेश के हित में नहीं हैं'
  • 'अपनी बात रखने के लिए किसान करीब 100 दिन से बैठे हैं'
  • मैं भी किसान के घर में पैदा हुआ हूं, मुझे उसकी पीड़ा है- बबली
  • जब भी गांव जाते हैं तो लोग कहते है कि गांव में मत आना- बबली
  • किसान दुखी है तो देश भी दुखी है- देवेंद्र बबली
  • देवेंद्र बबली ने कहा कि प्रदेश में नशा बड़ी समस्या है
  • एसआइटी बनाई गई, मगर नशे पर लगाम नहीं लगी- बबली
  • सरकार ने बहुत से सराहनीय काम किए हैं- देवेंद्र बबली
  • देवेंद्र बबली ने कहा कि मेरे टोहाना हल्के से भेदभाव न हो
  • 'टोहाना के लोगों ने मुझे 1 लाख से ज्यादा वोटों से जितवाकर भेजा'
  • 'मैं विधानसभा क्षेत्र छोड़ने के लिए भी तैयार हूँ, मगर मेरी विधानसभा क्षेत्र से भेदभाव न हो'

17:14 March 08

बीजेपी विधायक सीमा त्रिखा ने संभाली स्पीकर की कुर्सी

  • हरियाणा विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा जारी
  • बीजेपी विधायक सीमा त्रिखा ने संभाली स्पीकर की कुर्सी
  • गीता भुक्कल ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि फिलहाल प्रदेश के हालात सही नहीं हैं
  • 'इसलिए पंचायत चुनाव नहीं किए जाएंगे, पंचायतों की कार्यप्रणाली अधिकारियों को सौंप दी है'
  • सरकार ने स्कूल शेड्यूल कास्ट कमीशन को खत्म किया- गीता भुक्कल
  • नए स्कूल नहीं बन रहे हैं, पुराने स्कूलों को बंद किया जा रहा है- भुक्कल
  • कांग्रेस की तुलना में बीजेपी सरकार ने ज्यादा फसल खरीदी और ज्यादा एमएसपी दिया- कंवरपाल गुर्जर
  • कांग्रेस सरकार में आटा, दाल, गैस की कालाबाजारी होती थी- गुर्जर
  • लेकिन हमारी सरकार में कालाबाजारी पर रोक लगाई गई- कंवरपाल गुर्जर
  • विधायक निर्मला रानी ने कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में प्रदेश का सेक्स रेश्यो बढ़ा
  • हरियाणा सरकार ने बच्चियों को पढ़ने के लिए खूब बढ़ावा दिया है- निर्मला रानी

16:59 March 08

विधायक गीता भुक्कल ने किसान आंदोलन को लेकर सरकार को घेरा

  • विधानसभा के बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा जारी
  • कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने महिला दिवस की बधाई दी
  • दिल्ली की सरहद पर हमारा अन्नदाता आंदोलनरत है, हमारी बहन-बेटियां भी वहां बैठी हैं- भुक्कल
  • 'आज हम महिलाओं के लिए बात कर रहे हैं, तो ऐसे में क्या अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का 1 दिन काफी है'
  • अंतरिक्ष, सिविल सर्विस, राजनीति, संवैधानिक पदों पर महिलाओं ने अपनी पहुंच बनाई है- भुक्कल
  • हरियाणा विधानसभा में बाबा साहेब की प्रतिमा और संविधान के प्रति रखने से कुछ नहीं होगा- भुक्कल
  • 'आज देश-प्रदेश में महिलाओं की स्थिति अच्छी नहीं है, किसान धरने पर महिलाएं अपने बच्चों के साथ बैठी हैं'
  • 'देश के राजा और मंत्री महिलाओं के पेट से ही पैदा हुए हैं, उनकी बात प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सुननी चाहिए'
  • देश में तीन काले कृषि कानून लगाकर किसानों के हितों को प्रभावित किया जा रहा है- गीता भुक्कल
  • 'इस पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि आपने भी चुनाव में ऐसे ही कानून लाने का वादा किया था'
  • संसदीय कार्यमंत्री गुर्जर ने कहा कि विधायक महोदया को बताना चाहिए कि कानूनों में काला क्या है
  • भुक्कल ने कहा कि कोई भी शौक में बॉर्डर पर धरने के लिए नहीं बैठा है
  • गीता भुक्कल ने कहा कि कल एक किसान ने सुसाइड कर कर लिया
  • बीजेपी को शर्म आनी चाहिए कि यह लोग पूछ रहे हैं कि कानून में काला क्या है- भुक्कल
  • गीता भुक्कल के वक्तव्य के बाद सदन में शोर-शराबा शुरू
  • कांग्रेस किसानों को सुसाइड करने के लिए उकसा रही है- कवंरपाल गुर्जर
  • आंदोलन को कांग्रेस और किसान यूनियन भड़का रही हैं- संसदीय कार्य मंत्री
  • गीता भुक्कल ने कहा सरकार ने राज्यपाल को भी भ्रम में रखा
  • अभिभाषण में किसानों को लेकर एक शब्द भी नहीं कहा गया- भुक्कल
  • गीता भुक्कल ने किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों की फोटो सदन में दिखाई
  • भारतीय जनता पार्टी की तरफ से कृषि मंत्री जेपी दलाल उतरे मैदान में
  • कांग्रेस की गलत नीति के कारण किसान गरीबी में जीने को मजबूर हैं, इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए- दलाल
  • गीता भुक्कल ने कहा किसान आंदोलन में मारे गए किसानों को कांग्रेस सलाम करती है
  • गीता भुक्कल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात में कभी किसानों की बात नहीं करते
  • गीता भुक्कल ने कहा कि किसानों के सामने बड़े-बड़े बैरिकेड लगा दिए
  • 'बड़ी-बड़ी किलें लगा दी गई, ऐसे काम देश के बॉर्डर पर होते हैं सरकार को शर्म आनी चाहिए'
  • प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को राजधर्म निभाना चाहिए- गीता भुक्कल
  • अविश्वास प्रस्ताव पर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा- भुक्कल
  • 'पता चल जाएगा कि कौन किसानों के साथ है और कौन किसानों के खिलाफ है'

16:31 March 08

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर किरण चौधरी ने संभाली विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी

  • सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा जारी
  • महिला दिवस के मौके पर हरियाणा विधानसभा में सदन की बदली तस्वीर
  • विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर कांग्रेस विधायक किरण चौधरी आ रही हैं नजर
  • किरण चौधरी कर रही हैं विधानसभा की कार्यवाही का संचालन
  • विधायक सीमा त्रिखा ने कहा- मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार काम कर रही है
  • 'कोविड में हरियाणा सरकार अपनी एक अलग भूमिका के साथ काम कर रही है'
  • बीजेपी विधायक सीमा त्रिखा ने आंकड़ों के साथ सरकार के कामकाज का ज़िक्र किया
  • स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज खुद स्वास्थ्य खराब होने के बावजूद कोविड के दौरान बेहतरीन काम करते रहे- त्रिखा
  • हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर हो रही है चर्चा
  • अभिभाषण पर चर्चा के दौरान आधे से ज्यादा विधायक सदन से नदारद
  • विधानसभा की कार्यवाही का संचालन कर रही विधायक किरण चौधरी ने विधायकों से की अपील
  • कहा- हम महिला दिवस मना रहे हैं और विधायक सदन में नहीं हैं
  • सभी विधायक सदन की कार्यवाही में शामिल हों- किरण चौधरी

15:47 March 08

बीजेपी के अभय सिंह यादव और कांग्रेस के वरुण मुलाना बने साल 2020-21 के बेस्ट विधायक

हरियाणा विधानसभा में शून्यकाल की कार्यवाही शुरू

स्पीकर ने कालका विधायक प्रदीप चौधरी को दोषी करार दिए जाने की जानकारी दी

कोर्ट के आदेश को लागू करते हुए प्रदीप चौधरी की सदस्यता को अयोग्य घोषित किया 

विधानसभा अध्यक्ष ने सदन में दी जानकारी

2020-21 के लिए बेस्ट विधायक के अवॉर्ड का ऐलान

बीजेपी के अभय सिंह यादव और कांग्रेस के वरुण मुलाना बने बेस्ट विधायक

दोनों विधायकों को 2020-21 के लिए बेस्ट विधायक का अवॉर्ड मिला

15:33 March 08

हरियाणा में राशन कार्ड डिपो पर गेहूं आवंटन को लेकर कोई घोटाला नहीं हुआ- दुष्यंत चौटाला

  • डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का विधानसभा में बड़ा बयान
  • आने वाले दिनों में घर पहुंचेंगी अनाज व जरूरी चीजें
  • 'हरियाणा देश का पहला ऐसा करने वाला राज्य बनेगा,
  • जहां राशन कार्ड को आधार और बायोमेट्रिक से लिंक किया गया है'
  • हरियाणा के 7 जिलों में ई-वेविंग मशीन लग चुकी हैं- दुष्यंत चौटाला
  • 'जल्द ही गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी यह मशीनें लगा दी जाएंगी'
  • 'हरियाणा में राशन कार्ड डिपो पर गेहूं आवंटन को लेकर कोई घोटाला नहीं हुआ'
  • 'प्रदेश में 1 करोड़ 22 लाख राशन कार्ड हैं, जो सीधे तौर पर आधार कार्ड से जुड़े हैं'
  • 'राशन डिपो पर सबसे पहले आधार नंबर और फिर बायोमेट्रिक के बाद ही अनाज मिलता है'

15:26 March 08

राशन को आधार पर बायोमेट्रिक से जोड़ा, अब राशन की डिलीवरी घर तक होगी- दुष्यंत चौटाला

गोहाना विधायक जगबीर मलिक ने राशन वितरण में घोटाले का सवाल उठाया

जगबीर मलिक बोले- इस मामले की विजिलेंस जांच करवाई जानी चाहिए

'सरकार जवाब दे कि गरीब आदमी का राशन खाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी या नहीं'

दुष्यंत सिंह चौटाला ने भी सदन में बड़ी जानकारी दी

महिला दिवस पर सरकार ने बड़ा फैसला किया है 

प्रदेश में 33 फीसदी राशन डिपो महिलाओं को दिए जाएंगे- दुष्यंत

राशन कार्ड को आधार से जोड़ा हुआ है- दुष्यंत चौटाला

राशन को आधार पर बायोमेट्रिक से जोड़ा गया है, अब राशन की डिलीवरी घर तक होगी- दुष्यंत चौटाला

15:24 March 08

महम विधायक बलराज कुंडू ने प्रश्नकाल अवधि बढ़ाने की मांग की

  • महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने प्रश्नकाल अवधि बढ़ाने की मांग की
  • कहा- सभी प्रश्नों को नहीं मिल रहा समय

15:21 March 08

खुद पर दर्ज मामलों पर बोले भूपेंद्र हुड्डा, कहा- राजनीतिक दुर्भावना से मामले दर्ज हुए

  • अनिल विज ने सदन में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर साधा निशाना
  • भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भ्रष्टाचार के मामलों में चार्जशीट दाखिल है- विज
  • हुड्डा ने कहा- राजनीतिक दुर्भावना से मामले दर्ज किए गए हैं
  • हुड्डा बोले- अदालत का फैसला आने दें, दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा

15:07 March 08

हरियाणा में इस वक्त लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं- अनिल विज

  • सोनीपत विधायक सुरेंद्र पंवार ने जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं होने का मुद्दा उठाया
  • स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जवाब दिया कि बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही हैं
  • विज के जवाब से पंवार असंतुष्ट, बोले- सोनीपत के साथ भेदभाव ना बरते सरकार
  • कैथ लैब सोनीपत में लगाई जानी चाहिए- सुरेंद्र पंवार
  • प्रदेश में इस वक्त 4 जगह कैथ लैब चल रही हैं- अनिल विज
  • 'हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में 47 हजार की लागत में स्टंट डाला जाता है'
  • प्राइवेट अस्पताल में स्टंट डालने की 2 से 3 लाख रुपये लागत आती है- अनिल विज
  • प्रदेश में 19 जिलों में डायलिसिस केंद्र चल रहे हैं- अनिल विज
  • 'सरकार की कोशिश हर जिले में MRI, डायलिसिस केंद्र शुरू करने का विचार है'
  • सोनीपत में कैथ लैब लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है- अनिल विज
  • यह लैब पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के आधार पर बनाई जाएगी- विज
  • 'हरियाणा के सभी सरकारी अस्पतालों में सर्वाइकल, ब्रेन और ब्रेस्ट कैंसर की जांच होती है'

14:49 March 08

किसान आंदोलन के दौरान अब तक 68 लोगों की मौत हुई- हरियाणा सरकार

  • किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों पर कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने पूछा सवाल
  • हरियाणा सरकार ने मारे गए किसानों को लेकर दी जानकारी
  • 'हरियाणा की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन के दौरान अब तक 68 लोगों की हुई मौत'
  • इनमें से 51 लोगों की मौत स्वास्थ्य कारणों से हुई है- सरकार
  • '15 लोग सड़क हादसों में मरे हैं, जबकि 2 लोगों ने आत्महत्या की है'
  • मरने वाले लोगों में 21 हरियाणा के जबकि 47 पंजाब के हैं- सरकार
  • मृतकों को वित्तीय सहायता या नौकरी देने का कोई विचार नहीं है- हरियाणा सरकार

14:11 March 08

हरियाणा विधानसभा के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू

  • हरियाणा विधानसभा के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू
  • प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई सदन की कार्यवाही

11:35 March 08

हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन

आज विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी चर्चा

आज 2:00 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही

प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष करेगा किसानों से जुड़े कई सवाल  

सदन में हंगामे के आसार  

11:35 March 08

हरियाणा विधानसभा की कमान संभालेंगी महिला विधायक

  • महिला दिवस के मौके पर महिला विधायक चलाएंगी सदन
  • पांच महिला विधायकों को दी गई है सदन की जिम्मेदारी
  • बड़खल विधायक सीमा त्रिखा, बाढ़ड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला
  • गन्नौर से विधायक निर्मल रानी, झज्जर विधायक गीता भुक्कल
  • तोशाम विधायक किरण चौधरी विधानसभा की कार्यवाही का करेंगी संचालन
  • 45-45 मिनट सभी महिला विधायकों को दिया जाएगा मौका

11:33 March 08

हरियाणा बजट सत्र LIVE UPDATE

  • पैट्रोल-डीज़ल के दाम और बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन
  • नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों का पैदल कूच
  • हाई कोर्ट-सचिवालय चौक से कांग्रेस विधायक करेंगे पैदल कूच
Last Updated : Mar 8, 2021, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details