चंडीगढ़ः भारतीय खेल प्राधिकरण ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से निशानेबाज मनु भाकर और विजयवीर सिद्धू की परीक्षा तारीख में बदलाव करने की अपील की है. आपको बता दें कि मनु भाकर और विजयवीर सिद्धू को 12वीं बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लेना है, लेकिन उन्हें चीनी ताइपै में एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप में भी हिस्सा लेना है.
12वीं बोर्ड परीक्षाः मनु भाकर और विजयवीर के लिए SAI ने CBSE से की ये अपील
भारतीय खेल प्राधिकरण ने सीबीएसई से मनु भाकर और विजयवीर सिद्धू की परीक्षा की तारीखों में बदलाव करने की मांग है, क्योंकि उस दौरान वो चैंपियशिप की वजह से देश से बाहर रहेंगे.
चैंपियनशिप की तारीख और बोर्ड परीक्षा की तारीख एक ही दिन होने की वजह से एथलीट्स के सामने दिक्कत खड़ी हो गई है और इसी के चलते खेल बोर्ड ने खिलाड़ियों की बोर्ड परीक्षा की तारिख आगे बढ़ाने की अपील की है.
बता दें कि दोनों निशानेबाजों को 25 मार्च से दो अप्रैल तक चीनी ताइपै में एशियाई एयरगन चैम्पियनशिप में भारत की ओर से हिस्सा लेना है और उसी दौरान बारहवीं की परीक्षा भी है. दरअसल 16 साल की मनु भाकर एयर पिस्टल निशानेबाज हैं और टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना का हिस्सा हैं.