हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान चंडीगढ़ में हुआ सड़क हादसा - road accident chandigarh

लॉकडाउन के दौरान चंडीगढ़ के सेक्टर 46, 47 के लाइव पॉइंट पर दो तेज रफ्तार कार आपस में टकरा गईं. हालांकि इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है.

Road accident occurred in Chandigarh
Road accident occurred in Chandigarh

By

Published : Apr 12, 2020, 8:26 AM IST

चंडीगढ़: जिले के सेक्टर 46, 47 के लाइव पॉइंट पर दो तेज रफ्तार कार आपस में टकरा गईं. हालांकि इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं पहुंची, लेकिन दोनों कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं.

बता दें कि, इस समय देश भर में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में इन दिनों सड़क हादसों में भारी गिरावट देखने को मिली है, लेकिन चंडीगढ़ के सेक्टर 46, 47 के लाइव पॉइंट पर दो कारों की आपस में भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों ही कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं. हालांकि दोनों ही चालक सुरक्षित हैं.

ये भी पढ़ें- लॉक डाउन में ट्रांस्पोर्टर्स को लगा बड़ा झटका, प्रवासी ड्राइवर भूखे रहने को मजबूर

पुलिस ने मामले को लेकर बताया कि दोनों ही कार चालक एक दूसरे की गलती बताने में लगे हुए हैं. फिलहाल दोनों पक्षों को सुना गया है और दोनों ही चालकों की तरफ से शिकायत दर्ज कर ली गई. जल्द ही मामले की जांच कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details