चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने राज्य में कोविड-19 के रोकथाम उपायों के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) से सहायता के रूप में विभिन्न जिला उपायुक्तों को 9.40 करोड़ रुपये की राशि जारी की है.
हरियाणा के वित्त आयुक्त और राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 14 जिलों- गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, हिसार, अंबाला, करनाल, पानीपत, रोहतक, रेवाड़ी, पंचकूला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, सिरसा और जींद के लिए कुल 700 लाख (7 करोड़) रुपये अर्थात प्रत्येक जिले को 50 लाख रुपये की राशि जारी की गई है.
इसी प्रकार, आठ जिलों महेंद्रगढ़, भिवानी, झज्जर, पलवल, फतेहाबाद, कैथल, चरखी दादरी और नूंह के लिए कुल 240 लाख (2.40 करोड़) रुपये अर्थात प्रत्येक जिले को 30 लाख रुपये की राशि जारी की गई है.
ये भी पढ़ें-हरियाणा: अंदर वेंटिलेटर पर जवान बेटा, बाहर रो-रोकर ऑक्सीजन की भीख मांग रही मां