दिल्ली/चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत के बाद गुरुवार को शपथग्रहण समारोह भी हो गया. हरियाणा से राव इंद्रजीत सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता कैप्टन अजय यादव को भारी मतों से हराया है.
राव इंद्रजीत का राजनैतिक सफर कांग्रेस से शुरु हुआ था. राव इंद्रजीत सिंह लगातार पांचवी बार सांसद बने हैं. इंद्रजीत ने सबसे पहले लोकसभा का चुनाव(1998) महेंद्रगढ़ सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में लड़ा था और जीतकर संसद पहुंचे थे. इसके बाद 2004, 2009 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत कर संसद पहुंचे थे.