हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मोदी सरकार 2.O- लगातार दूसरी बार मंत्री बने राव इंद्रजीत

गुरुग्राम लोकसभा सीट से लगातार तीसरी बार सांसद बनने वाले राव इंद्रजीत सिंह ने राज्य मंत्री के रूप में शपथग्रहण की है. राव इंद्रजीत सिंह को लगातार दूसरी बार मंत्री बनाया गया है.

राव इंद्रजीत सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ

By

Published : May 30, 2019, 9:37 PM IST

दिल्ली/चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत के बाद गुरुवार को शपथग्रहण समारोह भी हो गया. हरियाणा से राव इंद्रजीत सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता कैप्टन अजय यादव को भारी मतों से हराया है.

राव इंद्रजीत का राजनैतिक सफर कांग्रेस से शुरु हुआ था. राव इंद्रजीत सिंह लगातार पांचवी बार सांसद बने हैं. इंद्रजीत ने सबसे पहले लोकसभा का चुनाव(1998) महेंद्रगढ़ सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में लड़ा था और जीतकर संसद पहुंचे थे. इसके बाद 2004, 2009 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीत कर संसद पहुंचे थे.

राव इंद्रजीत सिंह ने ली मंत्री पद की शपथ

राव इंद्रजीत सिंह ने 2014 में कांग्रेस पार्टी को अलविदा कहकर बीजेपी का दामन थाम लिया था और गुरुग्राम सीट से जीत हासिल की थी. इस बार भी राव इंद्रजीत ने बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की है.

बता दें कि 2014 में भी राव इंद्रजीत सिंह को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. अब एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राव इंद्रजीत सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details