चंडीगढ़:हरियाणा उद्योग एसोसिएशन की ओर से हाईकोर्ट में याचिका डालकर निर्धारित बिजली शुल्क में छूट देने की मांग की गई थी. एसोसिएशन की इस याचिका पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर मामले पर जवाब मांगा है.
दरअसल, उद्योगपतियों की ओर से कहा गया था कि लॉकडाउन की वजह से प्रदेश के सभी उद्योग बंद पड़े थे. जिसकी वजह से उद्योगपतियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. उद्योगपतियों ने दायर याचिका में काम बंद होने की वजह से बिजली शुल्क में छूट देने की मांग की थी. अब मामले की अगली सुनवाई 23 जुलाई को होगी.
गौरतलब है कि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में उद्योग पर निर्धारित बिजली शुल्क पर छूट को लेकर याचिका दाखिल की गई है. याचिका में कहा गया है कि क्योंकि एक तो कोविड 19 की वजह से पहले ही उद्योग बंद होने के कगार पर हैं. ऐसे में सरकार उद्योगों को बिजली के शुल्क में कुछ राहत प्रदान करे.