हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा की जेलों में बंद कैदियों को पढ़ाया जाएगा गुरु नानक की शिक्षाओं का पाठ

भारत के साथ-साथ दुनिया के कई देशों में गुरु नानक देव जी के 550वां प्रकाशोत्सव को मनाया जा रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा पुलिस ने नई पहल की है जिसमें हरियाणा की सभी 19 जेलों में बंद सभी कैदियों को गुरुनानक देव जी का जीवन परिचय और संदेश पढ़ाया जाएगा.

प्रोफेसर पंडितराव

By

Published : Nov 1, 2019, 6:45 PM IST

चंडीगढ़: देशभर में गुरु नानक देव जी के 550 में प्रकाश उत्सव को धूमधाम से मनाया जा रहा है. विभिन्न राज्य सरकारें और संस्थाएं गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं को देश के कोने-कोने तक पहुंचाना चाहती हैं. ऐसी ही एक पहल हरियाणा सरकार की ओर से की गई है. जिसमें चंडीगढ़ के रहने वाले पंडितराव को हरियाणा की जेलों में बंद कैदियों तक गुरु नानक देव जी के संदेशों को पहुंचाने की जिम्मेदारी दी है.

'कैदियों को मुख्यधारा में शामिल कराना है मुख्य उद्देश्य'
ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में पंडित राव ने कहा कि हरियाणा के डीजी ऑफ पुलिस के लो शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने उन्हें हरियाणा की जेलों में बंद कैदियों को गुरुनानक देव का संदेश पढ़ाने के लिए चुना. उन्होंने बताया कि जो कैदी अपराध करने की वजह से जेलों में बंद हैं, गुरु नानक देव जी का संदेश उन्हें अपराध की दुनिया को छोड़ कर फिर से समाज में शांति और भाईचारे से रहने के लिए प्रेरित करेगा. जिससे वह खुद को समाज की मुख्यधारा में शामिल कर सकेगा.

हरियाणा की जेलों में बंद कैदियों को गुरु नानक की शिक्षाओं का पाठ पढ़ाएंगे चंडीगढ़ के प्रो. पंडितराव

सभी19 जेलों में पढ़ाया जाएगा संदेश
पंडित राव ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से उन्हें कहा गया है कि सभी 19 जेलों में गुरूनानक देव जी का संदेश देना है. जिसकी शुरूआत यमुनानगर की जेल से की गई है. अब वो अंबाला जेल जाएंगे और उसके बाद बाकी जिलों में जाकर कैदियों को गुरुनानक देव जी के संदेश को पढ़ाएंगे.

ये भी पढ़ें:आज 53 साल का हुआ 'म्हारा हरियाणा', राष्ट्रपति और पीएम ने दी बधाई

छत्तीसगढ़ से भी आया है फोन
पंडित राव ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से इस पहल को देखते हुए अब छत्तीसगढ़ के एक न्यायधीश का भी फोन आया है. जिन्होंने अपने प्रदेश की जेलों में भी गुरुदेव जी के संदेश को पढ़ाने की सिफारिश की है.

कौन हैं पंडितराव ?
पंडित राव मूल रूप से दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक के रहने वाले हैं. लेकिन चंडीगढ़ में वे कई सालों से पंजाबी संस्कृति के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं. इसलिए हरियाणा सरकार ने उन्हें हरियाणा की जेलों में जाकर कैदियों को गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का पाठ पढ़ाने की जिम्मेदारी दी है.

ये भी पढ़ें:पंजाब सरकार ने हाई कोर्ट में कहा- चंडीगढ़ पर नहीं उसका हक

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details