चंडीगढ़:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' (Mann Ki Baat) के 78वें संस्करण के जरिए देशवासियों के साथ अपने विचार साझा किए. इस दौरान उन्होंने मिल्खा सिंह को याद किया और टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में जा रहे खिलाड़ियों का जिक्र किया. प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा के मुक्केबाज मनीष कौशिक के बारे में भी देश की जनता को बताया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मनीष कौशिक हरियाणा के भिवानी जिले के हैं. मनीष जी खेती-किसानी वाले परिवार से आते हैं. बचपन में खेतों में काम करते-करते मनीष कौशिक को बॉक्सिंग का शौक हो गया था, और आज ये शौक मनीष को टोक्यो ले जा रहा है.'
कौन हैं मनीष कौशिक?
मुक्केबाज मनीष कौशिक (boxer manish kaushik) हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले हैं. मनीष के पिता किसान हैं और उनकी माता गृहणी हैं. मनीष के पिता सोमदत्त ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया था कि मनीष ने साल 2008 में मुक्केबाजी का सफर शुरू करते हुए 32 किलोग्राम भार वर्ग में एक बच्चे के रूप में पहला मेडल जीता था. अब इस बार टोक्यो ओलंपिक में 63 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.