हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पीएम मोदी आज रखेंगे देश के 508 अमृत रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला, 15 स्टेशन हरियाणा के भी शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना स्कीम के अंतर्गत देश के 500 से ज्यादा रेलवे स्टेशन पर होने वाले विकास कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास करने जा रहे हैं. जिसमें हरियाणा के भी 15 रेलवे स्टेशन शामिल किए गए हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज सुबह 9.30 बजे चंडीगढ़ से इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Amrit Bharat Railway Station
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Aug 5, 2023, 7:27 PM IST

Updated : Aug 6, 2023, 6:30 AM IST

चंडीगढ़:भारत में रेलवे स्टेशनों के विकास कार्य की शुरुआत की जा रही है. इस दौरान 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी जाएगी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास करेंगे. इस योजना के तहत हरियाणा राज्य के भी 15 रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है, जिनका आधुनिकीकरण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:6 अगस्त से रेवाड़ी स्टेशन पर रुकेगी वंदे भारत, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत की मांग पर रेलवे मिनिस्टर ने दी हरी झंडी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास से यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी. जिससे सावर्जनिक परिवहन सेवा को भी मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि हरियाणा के 15 रेलवे स्टेशनों के अलावा आगामी चरणों में अन्य स्टेशनों का भी विकास किया जाएगा.

अमृत भारत स्टेशन के तहत होने वाले इस कार्यक्रम का देश भर के सभी रेलवे स्टेशनों/स्थलों पर लाइव प्रसारण किया जाएगा. प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान में हरियाणा में ट्रेन सेवाओं व आधारभूत ढांचा के 20 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्य प्रगति पर है. इसके अलावा, वर्ष 2023-24 के बजट में हरियाणा को रिकॉर्ड 2,247 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं. राज्य में 34 स्टेशनों को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशनों के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है. पहले चरण में योजना के तहत राज्य के 15 रेलवे स्टेशनों को शामिल किया गया है, जिनका आधुनिकीकरण किया जाएगा.

हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ से मुख्यमंत्री मनोहर लाल कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वहीं, पंजाब के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित, हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता भी साथ में मौजूद रहेंगे. अपग्रेड किए जाने वाले 15 रेलवे स्टेशनों में अंबाला सिटी, भिवानी जंक्शन, फरीदाबाद, पटौदी रोड, हिसार, बहादुरगढ़, जींद जंक्शन, नरवाना जंक्शन, नारनौल, कालका, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत और यमुनानगर-जगाधरी शामिल हैं.

बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशनों पर शौचालय, वेटिंग एरिया व हॉल, मुफ्त WiFi आदि कई सुविधाओं सहित स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा. बता दें कि इस समारोह में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय राज्यमंत्री राव साहेब पाटिल दानवे व दर्शना जरदोश भी शामिल होंगे. समारोह का शुभारंभ सुबह 9.30 बजे होगा.

ये भी पढ़ें:5 और 6 अगस्त को HSSC परीक्षा के लिए मुफ्त चलेंगी रोडवेज बसें, महिला परीक्षार्थियों के साथ एक सहायक भी कर सकेगा नि:शुल्क यात्रा

आपको जानकारी दे दें कि देशभर में 508 रेलवे स्टेशन 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं, जिनमें से कर्नाटक में 13 स्टेशन शामिल हैं. हरियाणा में 15 स्टेशन शामिल है. जबकि आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में 18-18, झारखंड में 20 तो तेलंगाना और गुजरात में 21-21 रेलवे स्टेशन शामिल है. वहीं, पंजाब में 20 व ओडिशा में 25, असम में 32 स्टेशन है. मध्यप्रदेश में 34, प. बंगाल में 37, महाराष्ट्र में 44 जबकि बिहार में 40 स्टेशन है. सबसे ज्यादा राजस्थान और उत्तर प्रदेश में 55-55 रेलवे स्टेशन हैं.

Last Updated : Aug 6, 2023, 6:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details