चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar lal khattar) ने प्रदेश की गठबंधन सरकार के 600 दिन पूरे होने के मौके पर चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जहां सरकार की उपलब्धियां गिनवाई तो वहीं प्रदेशवासियों के लिए कई अहम घोषणाएं की है.
सीएम मनोहर लाल ने आम आदमी के हित में घोषणाएं करते हुए कहा कि अभी तक जो लोग बिजली का बिल (electricity bill) नहीं भर पाए हैं वो 30 जून तक बिल जमा करवा सकते हैं और तब तक उनपर कोई पेनल्टी नहीं लगेगी. बिजली विभाग का फिक्स चार्ज (fixed charge) अगर किसी का जनवरी से जून तक एवरेज बिल औसत से 50 फीसदी से कम है तो उसको छूट दी जाएगी और 10 हजार तक फिक्स चार्ज पूरा माफ किया जाएगा. साथ ही इस वर्ष की पहली तिमाही के संपत्ति कर(property tax) माफ किया जाएगा.
सीएम की नई घोषणाएं
- ई ट्रैकर को प्रोतसाहन देने के 30 सितम्बर तक 600 ट्रेक्टर तक 25 फीसदी का लाभ दिया जाएगा.
- नॉन गुड्स ट्रांसपोर्ट व्हीकल को पहले तीन महीने का टेक्स नहीं देना पड़ेगा.
- अनाथ बच्चों को 10 लाख रुपये दिए जाएंगे.
- कोरोना से बीपीएल परिवारों के मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे.
- हजार रुपये के मेडिकल खर्च बीपीएल परिवारों को देंगे, बीपीएल परिवार से जो लोग अस्पताल में भर्ती थे उनका सारा खर्च हम देंगे.
- 12 लाख असंगठित मजदूरों के परिवार को 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.
- आशा वर्कर समेत तमाम स्वास्थ्य विभागों के कर्मचारियों को 5 हजार रुपये दिए जाएंगे.
- 3 लाख छोटे दुकानदारों को भी 5 हजार रुपये की मदद दी जाएगी.
- 30 जून तक बिजली बिलों पर पेनल्टी नहीं लगेगी.
- इस वर्ष की पहली तिमाही के संपत्ति कर माफ किया जाएगा.
- दीवाली तक गरीब परिवार को मुफ्त राशन मिलेगा.
- बड़े शहरों में फोर्थ फ्लोर का रजिस्ट्रेशन भी किया जा सकेगा.
- 1200 अवैध कॉलोनियों ने आवेदन किया है इनको नियमित किया जाएगा.
- सीएम ने कहा हमने ऑक्सि-वन बनाये हैं, 70 साल से पुराने पेड़ के रखरखाव के लिए ढाई हजार सालाना रख रखाव करने वालों को दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में मनोहर सरकार के 600 दिन पूरे, सीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिना रहे उपलब्धियां