चंडीगढ़: दक्षिण भारत में शनिवार से ही निपाह वायरस फैलने की बात चर्चा में बनी हुई है. इस बात की चर्चा पूरे देश में हो रही है. निपाह वायरस बेहद खतरनाक बिमारी है. जिसमें संक्रमित व्यक्ति की 74.5 प्रतिशत डेथ संभावना मानी जाती है. मरीज को बचा पाना बेहद मुश्किल होता है.
चमगादड़ से ही क्यों फैलता है वायरस
चमगादड़ एकमात्र ऐसा स्तनधारी (मैमल) है जो उड़ सकता है. यह वायरस को एक से दूसरी जगह तेजी से फैलाता है. दरअसल चमगादड़ का मेटाबॉलिज्म तेज होने की वजह से वायरस इनके शरीर में बिना नुकसान पहुंचाए काफी समय तक जिंदा रह सकता है. चमगादड़ का खाया हुआ फल या सब्जी खाने से इस खास तरह का फंगल इंफेक्शन भी हो सकता है जो फेफड़ों के साथ स्प्लिीन और बोनमैरों को नुकसान पहुंचाता है.