हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ नाइट कर्फ्यू के समय में हुआ बदलाव, प्रशासन ने जारी किया नोटिस

चंडीगढ़ प्रशासन ने पहले नोटिस जारी कर कहा था कि शहर में रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा, लेकिन अब नए नोटिस में समय बदल दिया गया है.

चंडीगढ़ नाइट कर्फ्यू समय बदला, chandigarh night curfew time change
चंडीगढ़ नाइट कर्फ्यू के समय में हुआ बदलाव, प्रशासन ने जारी किया नोटिस

By

Published : Apr 7, 2021, 5:28 PM IST

चंडीगढ़:कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में चंडीगढ़ प्रशासन ने रात 10 बजे से नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया था, लेकिन अब प्रशासन ने एक नोटिस जारी कर नाइट कर्फ्यू के शुरू होने के समय को आधा घंटा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. अब चंडीगढ़ में नाइट कर्फ्यू 10.30 बजे शुरू होगा.

चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने बढ़ते मामलों को देखते हुए शहर में नाइट कर्फ्यू का एलान किया था. चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से कहा गया था कि शहर में रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा, लेकिन अब रात 10.30 बजे से सुबह 05.30 तक नाइट कर्फ्यू रहेगा.

10:30 बजे के बाद बंद होंगे बाजार

होटल मालिकों को भी निर्देश दिया गया है कि रात 10:30 बजे के बाद कोई भी होटल और रेस्तरां खुला नहीं रहेगा. प्रशासक ने चेतावनी देते हुए कहा है कि लोगों की लापरवाही इसी तरह जारी रहती है और केसों में बढ़ोतरी होती है तो ऐसे में नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ शहर में वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा अगर फिर भी हालात में सुधार नहीं होता है तो सब्जी मंडी और भीड़भाड़ वाले स्थानों को बंद कर दिया जाएगा.

ये पढे़ं-दादरी में खत्म हुई कोरोना वैक्सीन, लोग काट रहे अस्पतालों का चक्कर

28,798 लोग हो चुके हैं कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि, चंडीगढ़ में अभी तक 28,798 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, जिनमें से 386 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 25375 लोग ठीक हो चुके हैं. चंडीगढ़ में अभी तक 325654 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हो चुकी है. जिनमें से 295815 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अभी तक 1041 सैंपल्स को रिजेक्ट किया जा चुका है. पिछले 24 घंटों में 2361 टेस्ट किए गए हैं, जबकि 190 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

ये पढ़ें-चंडीगढ़ में मिले कोरोना के 319 नए पॉजिटिव मरीज, 2 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details