पूरे देश में राम नवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. राम नवमी के साथ ही चैत्र नवरात्र का समापन हो जाता है. मान्यता है कि चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि के दिन पुनर्वसु नक्षत्र और कर्क लग्न में भगवान राम का जन्म हुआ था. इसीलिए इस दिन को राम नवमी के नाम से जाना जाता है. राम नवमी के दिन मां दुर्गा के 9वें रूप महागौरी की पूजा के साथ भगवान श्रीराम की भी पूजा की जाती है.
माना जाता है कि गोस्वामी तुलसीदास जी ने जिस राम चरित मानस की रचना की थी, उसका आरंभ भी उन्होंने राम नवमी के दिन से ही किया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम नवमी के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.