हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में सरसों और गेहूं की खरीद को लेकर ताजा आंकड़े जारी

हरियाणा के विभिन्न खरीद केंद्रों और मंडियों में चल रही खरीद को लेकर हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण और सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने आंकड़े जारी किए हैं.

mustard and wheat crop purchase update
mustard and wheat crop purchase update

By

Published : May 16, 2020, 8:51 PM IST

चंडीगढ़: प्रदेश में लगातार सरसों और गेहूं की खरीद जारी है. विभिन्न खरीद केंद्रों और मंडियों में चल रही खरीद को लेकर हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण और सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने आंकड़े जारी किए हैं.

वहीं हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल की तरफ से भी प्रदेश में खरीद के आंकड़े समय-समय पर जारी किए जाते हैं. हरियाणा के खरीद केंद्रों में 11058 किसानों से 1.06 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है. इसके साथ ही राज्य में पिछले 24 दिनों में 4 लाख 53 हजार 930 किसानों से 69.26 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है.

ये भी जानें-'देश में जहां अच्छी कीमत मिलेगी, वहां अपनी फसल बेच सकेंगे किसान'

जारी आंकड़ों के अनुसार 8659 किसानों से 23243.10 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है. अब तक 2 लाख 50 हजार 995 किसानों से 7.0 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है. प्रदेश में खरीद केंद्रों पर चने की खरीद भी जारी है. अभी तक 1778 किसानों से 3871.04 मीट्रिक टन चने की खरीद की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details