चंडीगढ़: प्रदेश में लगातार सरसों और गेहूं की खरीद जारी है. विभिन्न खरीद केंद्रों और मंडियों में चल रही खरीद को लेकर हरियाणा कृषि एवं किसान कल्याण और सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने आंकड़े जारी किए हैं.
वहीं हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल की तरफ से भी प्रदेश में खरीद के आंकड़े समय-समय पर जारी किए जाते हैं. हरियाणा के खरीद केंद्रों में 11058 किसानों से 1.06 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है. इसके साथ ही राज्य में पिछले 24 दिनों में 4 लाख 53 हजार 930 किसानों से 69.26 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है.