चंडीगढ़/दिल्लीःएसवाईएल पर पंजाब के रुख के चलते हुए विवाद पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. कुमारी सैलजा ने कहा कि एसवाईएल की लड़ाई कांग्रेस ने ही लड़ी है और दूसरी पार्टियों ने इस पर राजनीति तो जरूर की है, मगर कोई ठोस कदम नहीं उठाया. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ईराडी कमीशन का तो इन लोगों ने बॉयकॉट किया था और उसे साइमन कमीशन कहा था.
SYL पर कुमारी सैलजा ने सरकार को घेरा, देखें वीडियो केंद्र सरकार पर सैलजा का निशाना
केंद्र सरकार पर निशान साधाते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के पक्ष में फैसला दिया है और केंद्र सरकार को जिम्मेदारी दी है, फैसले को एग्जीक्यूट कराने की तो यह अभी तक क्यों नहीं हुआ है ? कुमारी सैलजा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर कहा है कि केंद्र सरकार इसको एग्जीक्यूट करवाए, उनकी जिम्मेदारी डाली, तो सरकार सो रही है, हरियाणा में इनकी सरकार, केंद्र में उनकी सरकार, प्रधानमंत्री जी कोई इंटरेस्ट नहीं लेते हैं.
हरियाणा सरकार से सवाल
हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि किसी ने हाईएस्ट लेवल तक, माननीय प्रधानमंत्री के स्तर तक कोई रुचि नहीं दिखाई है. उन्होंने हरियाणा सरकार से सवाल पूछा कि हरियाणा सरकार बताए कि वह क्या कदम ले रही है ?
पंजाब के रेज्यूलेशन पर सैलजा का तंज
पंजाब में हाल ही में पास रेज्यूलेशन पर सैलजा ने कहा कि पंजाब हमारा बड़ा भाई है, हम एक ही कोख से जन्मे हैं. पंजाब अपनी बात कहेगा, जो भी करें, लेकिन जिम्मेदारी हम समझते हैं. कुमारी सैलजा ने कहा कि उन्होंने जो रेज्यूलेशन पास किया है वो इरिलिवेंट है, आज के दिन निरस्त है, कोई मायने नहीं रखता.
इस दौरान कुमारी सैलजा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्होंने मिलने का वक्त नहीं दिया , राष्ट्रपति तक भी बात पहुंची और अब वह देखेंगे कि क्या करना है और जहां तक लड़ना पड़ेगा, वह हरियाणा वासियों के लिए लड़ेंगे.
ये भी पढ़ेंः- JJP के नोटिस पर बोले रामकुमार गौतम, 'किसी को तकलीफ हुई है तभी स्पष्टीकरण मांगा गया है'