हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कुलदीप बिश्नोई ने की अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात, बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं हुई तेज

हरियाणा के आदमपुर विधानसभा सीट से विधायक कुलदीप बिश्नोई जल्द ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. हाल के कुछ दिनों में उनके ट्वीट और अब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (Kuldeep Bishnoi meets BJP national president JP Nadda) और अमित शाह से बिश्नोई की मुलाकात ने तस्वीर लगभग साफ कर दी है.

Kuldeep Bishnoi meets Amit Shah
कुलदीप बिश्नोई ने की अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात, बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं हुई तेज

By

Published : Jul 10, 2022, 12:59 PM IST

चंडीगढ़/ नई दिल्ली: कुलदीप बिश्नोई ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Kuldeep Bishnoi meets Amit Shah) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. भाजपा के दोनों सीनियर नेताओं से मुलाकात के बाद बिश्नोई ने एक ट्वीट किया, जो चर्चा में बन गया. बिश्नोई ने लिखा कि अपनी जुबान के लिए सरे-राह हो जाना, बहुत कठिन है, अमित शाह हो जाना. बिश्नोई के इस ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं और तेज हो गई है.

राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चाएं हैं कि बीजेपी में शामिल होने के साथ ही कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस पार्टी से भी इस्तीफा देकर आदमपुर विधानसभा पर उपचुनाव भी हो सकता है. क्योंकि अगर कुलदीप बिश्नोई बीजेपी में शामिल होते हैं तो उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म हो जाएगी. इस वजह से आदमपुर सीट पर फिर से उपचुनाव करवाना पड़ सकता है. राजनीति के जानकार यह भी बता रहे हैं कि हो सकता है कि इस्तीफा देने के साथ ही कुलदीप बिश्नोई आदमपुर से अपने बेटे को चुनाव मैदान में उतारे.

बता दें कि राज्यसभा के लिए हुई वोटिंग के दौरान कुलदीप बिश्नोई ने निर्दलीय उम्मीदवार रहे कार्तिकेय शर्मा के पक्ष में मतदान किया था. जिसके बाद से लगातार उनके बीजेपी में शामिल होने के क्या आज राजनीतिक गलियारों में लगाए जा रहे हैं. वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट कर जो बात लिखी है वह कहीं ना कहीं इस ओर इशारा कर रही है कि जल्द ही कुलदीप बिश्नोई बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट कर लिखा की - श्री @amitshah जी से मिलना एक वास्तविक सम्मान और खुशी की बात थी. एक सच्चे राजनेता, मैंने उनके साथ बातचीत में उनकी आभा और करिश्मा को महसूस किया. भारत के लिए उनका दृष्टिकोण विस्मयकारी है.


वहीं जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद ट्वीट कर कुलदीप बिश्नोई ने लिखा - मैं श्री @jpnadda जी से मिलकर अति गर्वित हुआ. उनका सहज और विनम्र स्वभाव उन्हें औरों से मिलों अलग दिखाता है. उनकी सक्षम अध्यक्षता में, @bjp4india ने अभूतपूर्व ऊंचाइयों को देखा है. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details