हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इनेलो विधायक केहर सिंह और पैरालंपिक चैम्पियन दीपा मलिक बीजेपी में शामिल

जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव करीब आ रहे हैं दलबदल का खेल शुरू हो गया है. नेता इधर से उधर पाला बदल रहे हैं तो वहीं सेलिब्रिटी और खिलाड़ी भी सियासी पारी शुरू करने को बेचैन हैं. इसी फेहरिस्त में सोमवार को हरियाणा में दो चर्चित चेहरे बीजेपी में शामिल हो गए.

इनेलो विधायक केहर सिंह और पैरालंपिक चैम्पियन दीपा मलिक बीजेपी में शामिल

By

Published : Mar 25, 2019, 7:28 PM IST

Updated : Mar 26, 2019, 10:08 AM IST

चंडीगढ़: दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला की मौजूदगी में जहां पैरालंपिक चैम्पियन दीपा मलिक ने बीजेपी का दामन थाम लिया, तो वहीं पहले से संकट में चल रहे इनेलो को एक और झटका देते हुए हथीन विधायक केहर सिंह रावत ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. इस दौरान सुभाष बराला के साथ हरियाणा बीजेपी प्रभारी अनिल जैन मौजूद थे.

पार्टी में शामिल होने के बाद दीपा मलिक ने कहा कि वो पीएम मोदी के काम से प्रभावित हैं, इसलिए बिना किसी स्वार्थ के बीजेपी ज्वाइन कर रही है.

इनेलो विधायक केहर सिंह और पैरालंपिक चैम्पियन दीपा मलिक बीजेपी में शामिल

दीपा मलिक तो पीएम के काम से प्रभावित थीं, लेकिन इनेलो में ही रहकर मनोहर लाल के काम से केहर सिंह रावत कब प्रभावित हो गए.शायद अभय चौटाला को भी नहीं पता चला. शायद इसीलिए आज मनोहर लाल की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए हथीन विधायक केहर सिंह रावत ने इनेलो को अलविदा कह दिया और बीजेपी का दामन थाम लिया.

बहरहाल चुनावी मौसम में दल-बदल आम बात है. हर कोई अपनी सियासी नैया पार लगाने के लिए किसी न किसी पार्टी का दामन थाम रहा है. 2014 में बाहरी उम्मीदवारों के भरोसे रही बीजेपी ने इस बार भी दूसरे दल के नेताओं के लिए दरवाजा खोल दिया है. ऐसे में अब देखना ये होगा....बीजेपी के मिशन 2019 को ये नेता कितनी ऊंची उड़ान दे पाएंगे.

Last Updated : Mar 26, 2019, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details