हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'जेजेपी जल्द करेगी संगठन में बदलाव और विस्तार, मेहनती कार्यकर्ताओं को मिलेगी नई जिम्मेदारी'

जननायक जनता पार्टी जल्द ही अपने संगठन में बदलाव करने जा रही है. जिसकी घोषणा जल्द ही आने वाले समय में की जाएगी. इस बात की जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशांत सिंह ने दी है.

JJP will soon change and expand the organization
JJP will soon change and expand the organization

By

Published : Jun 9, 2020, 12:38 AM IST

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी अपने संगठन को और मजबूत करने के लिए जल्द ही संगठन में कुछ बदलाव करने जा रही है. ये बात जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. केसी बांगड़ ने कही. इस अवसर पर पार्टी प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह भी मौजूद रहे.

निशान सिंह ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जननायक जनता पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए बदलाव और विस्तार करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने गठन से पहले साल में ही लगातार चुनाव होने के चलते जल्दी-जल्दी में संगठन को खड़ा किया था, लेकिन अब संगठन में दूरदर्शिता के साथ बदलाव करने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि अब संगठन में मजबूत साथियों और पुराने महंती नेताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी जाएंगी, ताकि एक नई ऊर्जा के साथ संगठन आगे बढ़े. उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता जल्द विचार-विमर्श करके संगठन विस्तार और बदलाव की घोषणा करेंगे.

'बीजेपी-जेजेपी सरकार हरियाणा के हित में काम कर रही है'

इस मौके पर निशान सिंह ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार को प्रदेश हित में बताते हुए कहा कि राज्य सरकार निरंतर जनता के हित के फैसले ले रही है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित में काम रही है. निशान सिंह ने कहा कि सरकार ने किसानों को जहां कोरोना संक्रमण से बचाया तो वहीं फसल खरीद के साथ जल्द भुगतान करने का काम किया.

अभय चौटाला की टिप्पणी पर जेजेपी का पलटवार

निशान सिंह और डॉ. केसी बांगड़ ने इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला द्वारा जेजेपी संरक्षक डॉक्टर अजय सिंह चौटाला पर की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि ये जगजाहिर है कि इनेलो जिस नरेश शर्मा को अपनी पार्टी ज्वाइन करवा रही है वो पहले इन्हें ही ना सिर्फ पानी पी पीकर कोसते थे बल्कि इनेलो के वरिष्ठ नेताओं पर अभद्र टिप्पणी भी किया करते थे.

'आज इनेलो 1 विधायक तक सिमट कर रह गई है'

निशान सिंह ने कहा कि अभय चौटाला हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर बोलने से पहले अपने गिरेबान में झांकने का काम करें. उन्होंने कहा कि जिस इनेलो के पास कभी 20 विधायक होते थे वो आज मात्र एक विधायक तक सिमट कर रह गई है जबकि जननायक जनता पार्टी चौधरी देवीलाल जी के विचारधारा पर चलने वाली पार्टी जनता के आशीर्वाद से 10 विधायकों के साथ आज सत्ता में भागीदार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details